कविता सेठ के चुनाव प्रचार को देख विरोधियों की उड़ी नींद

आप प्रत्याशी कविता सेठ ने किया डोर टू डोर चुनाव प्रचार, इलाका निवासियों का मिल रहा भरपूर समर्थन

जालंधर। वार्ड नंबर 57 से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी कविता सेठ को वार्ड के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने सोमवार को भी अपने वार्ड क्षेत्र में डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया। कविता सेठ के बढ़ रहे चुनाव प्रचार को देखकर विरोधियों की रातों की नींद उड़ गई है। सौरभ सेठ और कविता सेठ ने अपने परिवारों सदस्यों, रिश्तेदारों तथा समर्थकों के साथ घर-घर जाकर वोट मांगे।

चुनाव प्रचार दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा किसान विरोधी पार्टी है, वहीं कांग्रेस देश विरोधी पार्टी है जो धर्म जाति के नाम पर लोगों को बांट रहे हैं, वहीं आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो जनता के हक में फैंसले लेकर पंजाब को फिर से रंगला पंजाब बनाने की जी तोड कौशिश कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 21 दिसंबर को पोलिंग बूथ पर जाकर आप के चुनाव चिन्ह झाडू का बटन दबाकर कविता सेठ को पार्षद बनाना है। आप प्रत्याशी के पति सौरभ सेठ ने कहा कि इलाके के लोगों के प्यार और आशीर्वाद से वार्ड-57 को भारी मतों से जीतेंगे। वार्ड की महिलाओं ने कविता सेठ को गले लगाते हुए फूल मालाओं से स्वागत किया और कहा कि वह इस बार अपने वार्ड में कविता सेठ को भारी मतों से जिताएंगे।

Check Also

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने केंद्र द्वारा वित्तपोषित शहरी विकास योजनाओं की समीक्षा की

मेट्रो फेज-2 परियोजना में व्यय एवं लागत का उचित आकलन किया जाए जिससे जन सामान्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *