जालंधर/अरोड़ा – अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए डिस्ट्रिक्ट स्लोगन मानवता की सच्ची सेवा के अन्तर्गत प्रधान कुलविंदर फुल्ल व प्रसिद्ध समाज सेवक राज कुमार की रहनुमाई में सिविल हॉस्पिटल में नव जन्में 32 बच्चों के लिए कंबल वितरण करने का चौथा सर्विस प्रोजेक्ट किया। इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर पूर्व प्रधान संजीव गंभीर थे ,उन्होंने बताया कि क्लब का 500 कंबल वितरण करने के संकल्प का यह चौथा प्रोजेक्ट है, हर इंसान को दीन दुखियों की मदद करनी चाहिए । अग्रवाल ने क्लब की भरपूर प्रसंसा करते हुए कहा कि समाज व मानवता की सेवा करने में समर्पण क्लब सबसे अग्रणी है, इसका श्रेय क्लब के प्रधान कुलविंदर फुल्ल व सभी सदस्यों को जाता है। इस अवसर पर वी डी जी 2 एन के महेंद्रू,पूर्व प्रधान संजीव गंभीर, समाज सेवक राज कुमार अग्रवाल, सचिव पी के गर्ग, लोकेश बजाज,तेजिंदर शारदा, जयदेव मल्होत्रा, गुलजारी लाल गुप्ता,संजय भल्ला,नरेंद्र शर्मा ,ईन्द्र मोहन सेतिया व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।
