मेयर वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- मेयर वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह के अंतर्गत विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया और साथ ही साथ रंगा – रंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जो कि ‘युग परिवर्तन – दिव्यता की ओर’ विषय पर आधारित था। ऐतिहासिक पात्रों पर अधारित इस कार्यक्रम में सतयुग , त्रेतायुग , द्वापर युग तथा कलयुग को दर्शाया गया। इस समारोह में वरिष्ठ कर्मचारी (सीनियर एग्ज़ीक्यूटिव) अजीत पब्लिकेशनस से सरदारनी गुरजोत कौर गैस्ट ऑफ ऑनर के रूप में विशेष रूप से उपस्थित थीं। मुख्य अतिथि के रूप में प्रेम लता उपस्थित थे।

समारोह में विद्यालय के चेयरपर्सन राजेश मेयर, उपाध्यक्षा नीरज़ा मेयर, प्रधानाचार्या दिव्या कैनी, उप प्रधानाचार्या – चारू त्रेहण और मेयर गलैक्सी विभाग की संचालिका परीना सबलोक उपस्थित थे। समारोह का प्रारंभ ज्योति प्रज्जवलन के साथ हुआ और विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा गैस्ट ऑफ ऑनर का परिचय देते हुए सभी अतिथिगणों का स्वागत किया। तत्पश्चात छात्रों द्वारा विभिन्न वाद्य यंत्रों से संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और विद्यालय के हैड ब्वॉय हर्ष बीर सिंह, स्कूल के प्रेसिडेंट विक्रम सिंह आहलुवालिया तथा समायरा जैन के द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात गेस्ट ऑफ़ ऑनर द्वारा छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए ट्रॉफियों से सम्मानित किया गया और छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी। इसी के पश्चात छात्रों द्वारा ‘गायत्री मंत्र वंदना’ को नृत्य के रूप में प्रस्तुत किया गया। भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर अब यह समारोह उच्च बुलंदियों पर था।

इसके पश्चात नाट्य मंचन प्रस्तुत किया गया। इसमें चारों युगों के अवतार भगवान विष्णु, श्रीराम, कृष्ण और कलयुग को बहुत ही आकर्षक ढ़ंग से प्रस्तुत किया गया। अंत में शैडो नृत्य द्वारा कलयुग का प्रदर्शन एक अत्यधिक बड़ी उपलब्धि थी जिसमें समाज की विभिन्न कुरीतियों को दर्शाया गया। जिसे उपस्थितजनों ने बहुत पसंद किया। मेयर वर्ल्ड स्कूल के छात्रों के अभिनय और नृत्य प्रस्तुति के सम्मिश्रण ने समारोह के वातावरण को शिखर पर पहुँचा दिया। गैस्ट ऑफ ऑनर द्वारा विद्यालय में आयोजित समारोह की सराहना करते हुए कहा गया कि छात्रों का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। ‘युग परिवर्तन – दिव्यता की ओर’ विषय की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे विषय छात्रों को धार्मिक आस्था से जोड़ते हैं। अंत में विद्यालय की प्रमुख लड़की (हैड गर्ल) साहिबा मक्कड़ ने धन्यवाद प्रस्ताव पर भाषण दिया और आए हुए उपस्थित गैस्ट ऑफ ऑनर का आभार प्रदर्शन किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम या समापन किया गया। सभी अतिथियों, अभिभावगण, अध्यापकगण व छात्रों के लिए रात्रि भोज का प्रबंध किया गया।

Check Also

केएमवी की छात्राओं ने विश्व पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

छात्राओं ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *