जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री के o वि O2 जालंधर कैंट में पीएम श्री योजना के तहत प्राचार्य रविंदर कुमार के निर्देशन में फाइनेंशियल लिट्रेसी पर विशेष वार्ता का आयोजन किया गया। अतिथि वक्ता डॉo सिद्धार्थ शर्मा (असिस्टेंट प्रोफेसर कॉमर्स एंड बिजनेस विभाग , डी o ए o वि o विश्वविद्यालय जालंधर) ने फाइनेंशियल लिट्रेसी को आज के समय की अवश्यकता बताया। डॉ सिद्धार्थ ने बदलते समय के साथ धन को सही और योजनाबद्ध ढंग से निवेश करके अधिक लाभ प्राप्त करने के तरीके भी बताएं।
अपनी प्रस्तुति में विद्यार्थियों को अच्छी आदत अपनाकर उत्तम स्वास्थ्य और आर्थिक लाभ पाने के उपाय भी बताएं। डॉo सिद्धार्थ ने विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के अनुसार आर्थिक जागरूकता अपनाने पर बल दिया। विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछकर आर्थिक योजनाओं और निवेश के बारे में शंका समाधान भी किया। डॉ o सुशील कुमार ने अतिथि वक्ता और कॉर्डिनेटर देविका का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।