Wednesday , 11 December 2024

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर का विद्यार्थी ईशान बग्गा पब्लिक पॉलिसी इंटर्न्स के लिए चयनित

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थी निरंतर अपने कठिन परिश्रम से नित नयी बुलंदियों को चूमने के लिए प्रयासरत रहते हैं। कॉलेज के बी-डिजाइन मल्टीमीडिया 7th समैस्टर के विद्यार्थी ईशान बग्गा को कालेज के’इंटर्नशिप सैल’ के निर्देशन में पब्लिक पॉलिसी इंटर्न के रूप में पंजाब सरकार द्वारा स्थापित द डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो ऑफ़ एंप्लॉयमेंट एंड इंटरप्राइजेज के अंतर्गत चयनित किया गया। इस गवर्निंग काउंसिल की अध्यक्षता जालंधर के माननीय डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल आईएएस जालंधर कर रहे हैं। अंडरग्रैजुएट कर रहे 500 विद्यार्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था जिसमें से कुछेक विद्यार्थियों को ही इसके लिए चयनित किया गया। ईशान बग्गा माननीय डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल के निर्देशन में जालंधर के सौंदर्यीकरण एवं विकास के लिए अपनी प्रतिभा, प्रतिबद्धता एवं रचनात्मकता से इंटर्न के रूप में कार्यरत रहते हुए अपना सहयोग देंगे। अपनी इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए ईशान को जालंधर की स्पोर्ट्स मार्केट, जालंधर की हैल्थ स्ट्रीट, जालंधर के बाजार,बल्टन पार्क आदि विभिन्न क्षेत्रों में सर्वेक्षण करने वहां की तस्वीर खींच कर, वीडियो बना कर तथा 3D कंपोजिटिंग करते हुए इन क्षेत्रों के सौंदर्यीकरण एवं विकास में अपने नज़रिए से कुछ सुझाव देने का कार्यभार सौंपा गया है। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने ईशान को उसकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि वह इस इंटर्नशिप में बहुत मेहनत करें ताकि इस समय किया हुआ काम भविष्य में भी उसकी सफलता का आधार बन सके। ईशान को दिशानिर्देश देने के लिए उन्होंने इंटर्नशिप सैल के प्राध्यापक डॉ केवल कृष्ण नैलवाल एवं मल्टीमीडिया विभाग के प्राध्यापक श्री अंकित गोयल के प्रयासों की सराहना की।

Check Also

पीएम श्री के o वि O2 जालंधर कैंट में फाइनेंशियल लिट्रेसी पर विशेष वार्ता का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री के o वि O2 जालंधर कैंट में पीएम श्री योजना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *