Wednesday , 24 December 2025

मलेशिया के राज्य ‘पिनांग’ के डिप्टी सीएम अपने निजी स्टाफ के साथ अमृतसर की फेरी पर आए

अमृतसर (प्रदीप) :- मलेशिया के राज्य ‘पिनांग’ के डिप्टी सीएम जगदीप सिंह दियो और उनकी पत्नी मिलिंदा अपने बडे भाई डॉक्टर कुलदीप सिंह दियो और निजी स्टाफ के साथ अमृतसर की फेरी पर आए । इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से इंजी. संजीव शर्मा प्रिंसिपल, सरकारी आईटीआई रंजीत एवेन्यू ने उनका स्वागत किया। गुरु घर में अगाध श्रद्धा होने के कारण सबसे पहले उन्होंने अमृतसर के हरमंदिर साहिब में माथा टेका और वही परिसर में अपने साथ अपनी पत्नी को वहां पर रिंग पहनाकर वाहेगुरू का आशीर्वाद लिया।

वहां पर दरबार साहब मे उनको सरोपा देकर सम्मानित किया गया। वह बाद मे बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा शहीदा साहिब, श्री दरबार साहिब तरन तारन में माथा टेकने के बाद अंत में अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी देखकर आए। उन्होंने कहा कि उनको अमृतसर में आकर गुरु घर में जाकर और रिट्रीट सेरेमनी देखकर बहुत आनंद आया। वह जल्दी ही फिर वापस अपने बच्चों के साथ और पूरे परिवार के साथ वापस आकर गुरु महाराज से आशीर्वाद लेंगे।

Check Also

कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने निज़ातम नगर में 58 लाख रुपये के विकास कार्यों का नींव पत्थर रखा

कहा, पंजाब सरकार पूरे राज्य में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध जालंधर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *