एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल में सेमिनार का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एच.एम.वी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के योग्य नेतृत्व में द रोल ऑफ चाइल्ड प्रोटेक्शन इन फुलफिलिंग द चाइल्ड राइट्स इन इंडिया विषय पर विस्तारक संभाषण का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ ज्ञान की ज्योति प्रज्ज्वलित कर एवं डीएवी गान के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप उपस्थित मुख्य वक्ता डॉ. सिमरनजीत कौर, फाउंडर एंड प्रेकाीडेंट ऑफ डीएएटी फाउंडेशन (चैरिटेबल ट्रस्ट) का स्वागत प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन एवं स्कूल को-कोआर्डिनेटर अरविंदर कौर द्वारा ग्रीन प्लांटर भेंट कर किया गया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को चाइल्ड एैब्यूका विषय संबंधी जागृत किया तथा कहा कि बाल अधिकार एवं उनका संरक्षण करना समाज में रहने वाले प्रत्येक नागरिक का दायित्व है एवं प्रत्येक बच्चे को उनका अधिकार प्राप्त हो चाहे वह किसी भी वर्ग एवं क्षेत्र का हो। उन्होंने कहा कि बच्चों के विरुद्ध हिंसा, विशेषकर यौन शोषण के प्रति जागरूकता बढ़ रही है एवं हमें भी इस जागरूकता की मुहिम में अपना हर संभव योगदान देना चाहिए। मुख्य वक्ता डॉ. सिमरनजीत कौर ने छात्राओं को इस विषय के अलग-अलग पहलुओं की जानकारी दी एवं इस समस्या की मौजूदा समस्या के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि इस के क्या कारण है और कैसे इस समस्या को सुधारा जा सकता है। इसके क्या भयानक निष्कर्ष निकल रहे है एवं उन्होंने बाल अधिकारों एवं संरक्षण संबंधी कानूनों की जानकारी देते हुए छात्राओं को सचेत किया। डॉ. अंजना भाटिया विभागाध्यक्षा बॉटनी विभाग एवं डीन इनोवेटिव ने भी छात्राओं को इस समस्या के प्रति सचेत रहने का संदेश दिया। इस विषय से संबंंधित छात्राओं ने स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन एवं पोस्टर मेकिंग में उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की। इस समस्या पर एक सामूहिक चर्चा भी हुई जिसमें विद्यार्थियों एवं अध्यापकों द्वारा प्रश्न भी पूछे एवं डॉ. सिमरनजीत कौर ने भी प्रश्नों के ज्ञानवर्धक, उत्तर देकर छात्राओं को लाभान्वित किया। अंत में स्कूल को-कोआर्डिनेटर श्रीमती अरविंदर कौर ने सर्वजनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन ज्ञापित करते हुए छात्राओं को इस समस्या के प्रति सचेत किया। मंच संचालन सुकृति द्वारा किया गया।

Check Also

ਧਰਮਕੋਟ ਦੇ ਪਿੰਡ/ਵਾਰਡ ਰੱਖਿਆ ਕਮੇਟੀਆਂ ਲਈ ਲਗਾਇਆ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸਿਖਲਾਈ ਕੈਂਪ

ਰੱਖਿਆ ਕਮੇਟੀਆਂ ਨੇ ਨਸ਼ਿਆਂ ਨੂੰ ਖਤਮ ਕਰਨ ਲਈ ਹਰੇਕ ਸੰਭਵ ਯਤਨ ਕਰਨ ਦਾ ਲਿਆ ਅਹਿਦਪ੍ਰਸ਼ਾਸ਼ਨ, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *