ज़िला मोगा के छात्रों को आधुनिक समय की शिक्षा देंगे आईबीएम, माइक्रोसॉफ्ट और नैस्कॉम

934 छात्रों ने कराया नामांकन, जनवरी 2025 में शुरू होंगे ऑनलाइन कोर्स
यह पहली बार होगा कि ज़िला मोगा के छात्र विश्व प्रसिद्ध कंपनियों से सीधा प्रशिक्षण लेंगे – डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल
कहा, कोशिश रहेगी कि ज़िला मोगा के अधिक से अधिक युवाओं को यह प्रशिक्षण कोर्स कराया जा सके

मोगा (कमल) :- आईबीएम, माइक्रोसॉफ्ट और नैस्कॉम जैसी तकनीकी क्षेत्र की विश्व प्रसिद्ध कंपनियां जल्द ही ज़िला मोगा के छात्रों को आधुनिक समय की शिक्षा देना शुरू करेंगी। इसके लिए ज़िला रोज़गार एवं व्यवसाय ब्यूरो द्वारा इच्छुक छात्रों का नामांकन किया जा रहा है। ये सभी कोर्स ऑनलाइन होंगे और जनवरी 2025 में शुरू होंगे। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने अपने कार्यालय में कौशल विकास से संबंधित ज़िला स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। इस बैठक में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जगविंदरजीत सिंह गरेवाल, ज़िला रोज़गार अधिकारी मोगा डिंपल थापर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि यह पहली बार होगा कि ज़िला मोगा के छात्र विश्व प्रसिद्ध कंपनियों से सीधा प्रशिक्षण लेंगे। पंजाब सरकार के रोज़गार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों आईबीएम, माइक्रोसॉफ्ट और नैस्कॉम के सहयोग से युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने हेतु वर्तमान और भविष्य की ज़रूरत के अनुसार नए प्रशिक्षण कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ज़िला मोगा से संबंधित कोई भी 10वीं, 12वीं, आईटीआई पास या स्नातक उम्मीदवार यह कोर्स कर सकता है। अब तक विभिन्न 41 कोर्सों में करीब 934 उम्मीदवारों का पंजीकरण हो चुका है और अन्य युवा भी इन कोर्सों में दाखिला लेकर लाभ उठा सकते हैं। ये सभी कोर्स तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा, ई-कॉमर्स, ऑटोमेशन, कंप्यूटर, रोबोटिक तकनीक, हार्डवेयर और क्षमता निर्माण से संबंधित हैं। इन कोर्सों की अवधि 20 घंटे से लेकर 320 घंटे तक होगी। सारंगल ने कहा कि इन कोर्सों को करने से युवाओं के पास 21वीं सदी की ज़रूरतों के अनुसार तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ बड़े ब्रांड से जुड़ने का मौका होगा। इससे जहां युवाओं को अपने नेटवर्क का विस्तार करने का अवसर मिलेगा, वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर की अन्य कंपनियों में रोजगार पाने का अवसर भी प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि कोशिश रहेगी कि ज़िला मोगा के अधिक से अधिक युवाओं को यह प्रशिक्षण कोर्स कराया जा सके। उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन द्वारा पंजाब सरकार के रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग और उच्च शिक्षा विभाग के साथ तालमेल करके ये फ्री स्किल कोर्स कराए जा रहे हैं, जो भविष्य में नौकरी पाने के लिए सहायक सिद्ध होंगे। इन कोर्सों से छात्रों को एक अच्छी नौकरी हासिल करने में मदद मिलेगी। इन कोर्सों को पूरा करने के उपरांत छात्रों को प्रमाणपत्र भी जारी किया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर ने ज़िला रोज़गार अधिकारी को कहा कि वे व्यक्तिगत तौर पर जल्द ही विभाग द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्रों का दौरा करेंगे। ज़िला रोज़गार अधिकारी मोगा श्रीमती डिंपल थापर ने बताया कि अपनी योग्यता के अनुसार कोई भी उम्मीदवार कोर्स करने के लिए ज़िला रोज़गार कार्यालय, तीसरी मंजिल, चिनाब-झेलम बिल्डिंग, ज़िला प्रशासनिक परिसर, मोगा और ज़िला मिशन प्रबंधन यूनिट से संपर्क कर सकता है। इसके अलावा, संपर्क नंबर 9465159813, 7073911757 और 6239266860 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Check Also

ਸਾਲਾਨਾ ਕਰਜ਼ਾ ਯੋਜਨਾ ਦੇ ਟੀਚੇ ਹਰ ਹਾਲ ਪੂਰੇ ਕੀਤੇ ਜਾਣ – ਵਧੀਕ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ (ਜ)

ਸਰਕਾਰੀ ਯੋਜਨਾਵਾਂ ਦਾ ਲਾਭ ਵੱਧ ਤੋਂ ਵੱਧ ਯੋਗ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਦਿਵਾਉਣ ਲਈ ਯਤਨ ਕਰਨੇ ਚਾਹੀਦੇ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *