जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- कन्या महाविद्यालय (स्वायत्त) हमेशा शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। एक और बड़ी उपलब्धि के तहत, केएमवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की सॉफ्टबॉल टीम ने अंडर-19 68वीं स्कूल राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया। उल्लेखनीय है कि इस टीम की खिलाड़ियों – शरणजीत, दिशा, सोनल, भूपिंदरजीत, अमनदीप, कमलप्रीत और प्रांजल ने शानदार प्रदर्शन किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि केएमवी में खिलाड़ियों को कई सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, जिनमें नि:शुल्क शिक्षा, हॉस्टल, मेस और परिवहन सुविधाएं शामिल हैं। वे यहां के अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे जिम्नेज़ियम, हेल्थ क्लब, स्विमिंग पूल और विशाल खेल के मैदानों का भरपूर लाभ उठाते हैं। इन असाधारण सुविधाओं का परिणाम ऐसे उत्कृष्ट प्रदर्शन के रूप में सामने आता है। प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने यह भी बताया कि केएमवी भविष्य में भी इन सुविधाओं को छात्रों को प्रदान करता रहेगा, जो खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। प्रधानाचार्या ने डॉ. दविंदर, मनप्रीत कौर और कोच फिलिप चौहान के प्रयासों की भी सराहना की, जिन्होंने इस शानदार उपलब्धि में योगदान दिया।
Check Also
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन …