जालंधर/अरोड़ा : लायंस क्लब लायंस क्लब जालंधर सरताज ने आज गुरु नानक मिशन नेत्रहीन वृद्ध आश्रम जीटी रोड सपोर्ट नंगल में समान आवंटन का कैंप लगाया। इस अवसर पर मनदीप सिंह सोहल जिला अध्यक्ष मुख्य अतिथि थे।
इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर लायन अनामी आहूजा और प्रोजेक्ट डायरेक्टर लायन हरिंदर बस्सी, चार्टर्ड प्रेसिडेंट एचएस गिल, भरत गुप्ता प्रधान, मनकीरत गिल सचिव, दीपक आनंद PRO, मोहित शर्मा, सुरजीत सिंह, रनजोध सिंह, मनिंदर सिंह, विनीत कुमार, संजीव मेहन आदि उपस्थित थे। इस मौके पर जरूरतमंद लोगों को कपड़े और जरूरत का समान बांटा गया। इस अवसर पर गुरु नानक मिशन नेत्रहीन वृद्ध आश्रम की तरफ से भाई मुख्तियार सिंह ने सभी आए हुए मेंबर्स का धन्यवाद किया और इस संस्था के बारे में विस्तृत से जानकारी दी।