अलायंस लायंस क्लब जालंधर समर्पण की सेवाएं प्रशंसनीय – पवनजीत सिंह वालिया

जालंधर (अरोड़ा) – अलायंस क्लब जालंधर समर्पण की तरफ से तीसरा कंबल वितरण समारोह प्राचीन मंदिर नौहरियां में कुलविंदर फुल्ल व मुख्य मेहमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवनजीत सिंह वालिया की अगुआई में आयोजित किया गया। जिसमें जरूरतमंद महलाओं को कम्बल वितरित किए गए। मुख्य मेहमान ज़िला गवर्नर पवनजीत सिंह वालिया ने समर्पण क्लब की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि क्लब प्रधान कुलविंदर फुल्ल की अगुवाई में जिला स्लोगन मानवता की सच्ची सेवा पर दीन दुखियों की हर तरह की सेवा कर के सराहनीय कार्य कर रहा है । प्रधान फुल्ल ने बताया कि यह हमारा तीसरा कंबल वितरण प्रोजेक्ट्स है और हम आगे भी ऐसे प्रोजेक्ट्स करते रहेंगे। इस अवसर पर वी डी जी 2 एन के महेंद्रू, रीजन चेयरमैन दया कृष्ण छाबड़ा, पूर्व प्रधान केवल शर्मा, जैय देव मल्होत्रा, नरेंद्र शर्मा,प्रदीप छाबड़ा, रविकांत शर्मा व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।

Check Also

ਸਾਲਾਨਾ ਕਰਜ਼ਾ ਯੋਜਨਾ ਦੇ ਟੀਚੇ ਹਰ ਹਾਲ ਪੂਰੇ ਕੀਤੇ ਜਾਣ – ਵਧੀਕ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ (ਜ)

ਸਰਕਾਰੀ ਯੋਜਨਾਵਾਂ ਦਾ ਲਾਭ ਵੱਧ ਤੋਂ ਵੱਧ ਯੋਗ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਦਿਵਾਉਣ ਲਈ ਯਤਨ ਕਰਨੇ ਚਾਹੀਦੇ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *