एपीजे स्कूल, महावीर मार्ग, जालंधर में प्री-प्राइमरी विभाग का वार्षिकोत्सव आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- सुष्मा पाॅल बर्लिया (चेयरपर्सन एपीजे एजुकेशन, सह-संस्थापक और चांसलर, एपीजे सत्य विश्वविद्यालय, चेयरपर्सन और अध्यक्ष, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च) के आशीर्वाद से एपीजे स्कूल, महावीर मार्ग, जालंधर मे शनिवार, 30 नवम्बर को प्री-प्राइमरी विभाग के वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ किया गया। उनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई |

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ.सुमनदीप कौर पी.सी.एस जॉइंट कमिश्नर ऑफ़ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन, जालंधर के साथ निर्मल महाजन बी.ओ.जी मेंबर ए.पी.जे इंस्टीट्यूशंस और मिस नीरज ढींगरा प्रिंसिपल एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स भी उपस्थित थे | एपीजे स्कूल की प्रिंसिपल, संगीता निस्तंद्रा ने मुख्य अतिथि और अभिभावकों का स्वागत किया और बच्चों की प्रस्तुतियों को सराहते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। समारोह “अनुभूति 2.0” की शुरुआत भगवान कृष्ण की स्तुति से हुई, जिसने सारे माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद बच्चों ने एक के बाद एक अद्भुत प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों का मन मोह लिया | नर्सरी के बच्चों ने बिल्ली, मेंढक और मधुमक्खी बनकर जीवन में सादगी और खुशी का संदेश दिया। एल.के.जी के नन्हे कलाकारों ने पर्यावरण की स्वच्छता पर आधारित संदेश देते हुए पृथ्वी को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की प्रेरणा दी।

कक्षा 1 और 2 के बच्चों ने फूलों के माध्यम से प्रकृति की सुंदरता और खुशियाँ फैलाने का संदेश दिया।बच्चों ने “भुखमरी मिटाने” के लिए पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर एक प्रस्तुति दी, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर गई। यू.के.जी के छात्रों ने समुद्र की स्वच्छता पर जोर देते हुए जागरूकता फैलाई। कक्षा 2 के बच्चों ने अपनी शानदार भांगड़ा प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों को विभिन्न उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया | डाॅ.सुमनदीप कौर जी ने बच्चों और उनके अभिभावकों को जालंधर को स्वच्छ रखने में सहयोग देने के लिए कहा साथ ही साथ उन्होंने प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित किया | उन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और उनकी प्रस्तुतियों की सराहना की।कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल संगीता निस्तंद्रा ने सभी बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि बच्चों की मेहनत और उनकी अद्भुत प्रतिभा ने इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

Check Also

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *