जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थी शैक्षणिक,सांस्कृतिक क्षेत्र में तो श्रेष्ठ प्रदर्शन करके अपनी विजय का शंखनाद बजाते ही हैं खेलों में भी वे सर्वदा अग्रणी रहते हैं। कॉलेज के प्रथम वर्ष के विद्यार्थी हरप्रताप सिंह ने राज्य स्तर पर ‘खेड़ा वतन पंजाब दिया’ 2024 में भाग लेते हुए टेबल टेनिस में रजत पदक प्राप्त किया। राज्य स्तर के इस मैच का आयोजन बरनाला में 27 नवंबर 2024 को किया गया था। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने हरप्रताप सिंह को बधाई देते हुए कहा कि वह इसी तरह निरंतर अभ्यास करता रहे तथा भविष्य में टेबल टेनिस के क्षेत्र में अपना नाम चमकाते हुए कॉलेज को भी गौरवान्वित करें। हरप्रताप सिंह का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने फिजिकल एजुकेशन विभाग के प्राध्यापक साहिल महे के प्रयासों की भरपूर सराहना की।
