एपीजे स्कूल महावीर जालंधर के छात्र दिव्यांश शर्मा ने राज्य स्तरीय अश्वारोही प्रतियोगिता में रजत पदक जीता

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर की कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक और कुशल नेतृत्व और आशीर्वाद से राज्य स्तरीय अश्वारोही चैंपियनशिप में कक्षा 8 के छात्र दिव्यांश शर्मा ने अंडर-14 श्रेणी में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। यह प्रतियोगिता मोहाली के फॉरेस्ट हिल गांँव करोरन में आयोजित ‘खेड़ां वतन पंजाब दियां’ के तहत करवाई गई। स्कूल के छात्र दिव्यांश ने उत्कृष्ट कौशल और आत्मविश्वास का प्रदर्शन करते हुए कड़ी प्रतिस्पर्धा में यह उपलब्धि हासिल की। प्रतियोगिता में राज्य भर से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था पर दिव्यांश ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रशिक्षण के बल पर अपनी छाप छोड़ी। उसकी इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर स्कूल प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने अपनी खुशी ज़ाहिर की तथा भविष्य में और ऊंँचाइयों तक पहुंँचने के लिए शुभकामनाएंँ दीं।

Check Also

जनमेजा सिंह जौहल ने डीएवी कॉलेज फगवाड़ा में विद्यार्थियों के साथ एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया

जालंधर (अरोड़ा) :- एमएलयू डीएवी कॉलेज फगवाड़ा में जनमेजा सिंह जोहल की अध्यक्षता में फोटोग्राफी, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *