Wednesday , 5 February 2025

मेयर वर्ल्ड स्कूल द्वारा साइकलोट्रैक 2 का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- मेयर वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण से होप, हैल्थ और हैपीनेस के उद्देश्य के साथ साइकिलोट्रैक 4 का शुभारंभ दिनांक 24 नवंबर, 2024 को विद्यालय की प्रबंधक कमेटी द्वारा किया गया |इस साइकिलोट्रैक में छात्रगण, अभिभावकगण तथा अध्यापकवृंद ने भी हर्षोल्लास से भाग लिया| रंग -बिरंगी झंडियों से सुसज्जित ट्रैक पर सब ने आशा, विश्वास और उल्लास के साथ प्रात: 7 बजे मेयर वर्ल्ड स्कूल से साइकिल चलाना प्रारंभ किया।

इस गतिविधि में विशेष अतिथि श्रीमती बीना विज सहित विद्यालय की उपाध्यक्षा नीरज़ा मेयर, प्रधानाचार्या दिव्या केनी, उप प्रधानाचार्य चारु त्रेहन ने नेतृत्व करते हुए सभी साइकिल चालकों को प्रोत्साहित किया।रंगीन झंडियों से सज्जित लगभग 350 साइकिल सवार मधुरिम प्रात:काल को चार चाँद लगा रहे थे| विद्यालय की संचालक मंडली द्वारा 6 किलोमीटर के इस ट्रैक में स्थान – स्थान पर पयजल, प्राथमिक उपचार, ऐंबुलेंस व साइकिल में हवा भरने का भी प्रावधान करवाया गया| साइकिल चालकों के उत्साह को बढ़ाने तथा मार्गदर्शन के लिए मेयर वर्ल्ड स्कूल के सदस्य पायलट कार में भी उपस्थित थे| साइकिल चालकों द्वारा सुरक्षा के सारे नियमों का पालन भी किया गया |

इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण फेसबुक और यूट्यूब पर भी दिखाया गया| ट्रैक के समापन पर सभी प्रतिभागियों को जलपान देकर उनका धन्यवाद किया गया | इस अद्भुत आयोजन के लिए विद्यालय की प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने सभी उपस्थित जन का हार्दिक धन्यवाद किया तथा इस कार्यक्रम में असाधारण प्रतिभागियों को सम्मानित करने के लिए विशेष पुरस्कार दिए गए। 80 वर्षीय अमरजीत सिंह करवाल को सबसे वरिष्ठ साइकिल चालक का पुरस्कार मिला।

मात्र 4 वर्षीय वीरेन मनकोटिया को सबसे जूनियर साइकिल चालक का पुरस्कार दिया गया। विद्यालय की उपाध्यक्षा ने यह संदेश भी दिया कि आजकल की आधुनिक जीवन शैली और भागदौड़ में स्वयं को स्वस्थ रखना अति आवश्यक बन जाता है तो इसका सीधा और सरल उपाय यही है कि कुछ समय प्रकृति के सानिध्य में बिताया जाए।

Check Also

इनोसेंट हार्ट्स ने आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं के छात्रों को आशीर्वाद देने हेतु किया हवन समारोह का आयोजन

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन,लोहारां,कैंट जंडियाला रोड, नूरपुर रोड व कपूरथला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *