मेहरचंद पौलीटेक्निक कॉलेज के फार्मेसी विभाग में ‘फार्मेसी वीक’ के अंतर्गत सेमीनार का आयोजन

जालंधर/अरोड़ा – प्रिंसीपल डा. जगरूप सिंह की अध्यक्षता व विभागाध्यक्ष डा० संजय बांसल के दिशा निर्देश में मेहरचंद पौलीटेक्निक कॉलेज के फार्मेसी विभाग में बड़ी धूमधाम से ‘फार्मेसी सप्ताह’ मनाया जा रहा है। डा० संजय बांसल ने बताया कि हर वर्ष नवम्बर के तीसरे सप्ताह को ‘फार्मसी सप्ताह’ के तौर पर मनाया जाता है और इस वर्ष भी इसके तहत विभिन्न गतिविधियाँ करवाई जा रही हैं जैसे कि सेमीनार क्विज़ Competition, रैली इत्यादि । इस वर्ष का थीम है ‘Think Health, think Pharmacy’ इसको मनाने का उद्‌देश्य है स्वास्थ्य प्रणाली में फार्मासिस्ट के – अमूल्य योगदान की सराहना तथा इस पेशे के बारे में समाज में जागरुकता फैलाना।’ इसके तहत सुरभि महाजन को NHS अस्पताल, जालंधर से सीनियर न्यूरोलोजिस्ट डा० Epilepsy Awareness’ पर सेमीनार के लिए आमंत्रित किया गया। डा० संजय बांसल व मीना बांसल ने उनका स्वागत किया। डा० सुरभि महाजन ने कहा कि एपोलेप्सी के दौरे अलग-अलग कारणों से हो सकते हैं। भारत में 1.2 करोड़ से ज्यादा लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं। जोकि पूरे विश्व का 16 है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी से घबराना नहीं चाहिए। अपितु trigger का ध्यान रखें जिससे दौरे पड़ते हैं। दौरे के समय जबरदस्ती मुंह नहीं खोलना चाहिए। उससे सामने वाले का भी नुकसान हो सकता है। डा. संजय बांसल ने डा. सुरभि महाजन का धन्यवाद किया। मंच संचालन मीना बांसल ने किया। इस अवसर पर संदीप कुमार, पंकज गुप्ता, सविता कुमारी, अभिषेक तथा लगभग 100 विद्यार्थी उपस्थित थे।

Check Also

एच.एम.वी. में बैंकिंग सॉफ्टवेयर पर वर्कशॉप आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर के पीजी विभाग कॉमर्स एंड मैनेजमेंट की ओर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *