Tuesday , 16 September 2025

एच.एम.वी. में सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन बैंकिंग, फाइनेंस एंड इंश्योरेंस का सफलतापूर्वक समापन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के स्किल्ड कोर्स हब द्वारा 100 घंटे अवधि के सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन बैंकिंग, फाइनेंस एंड इंश्योरेंस (सीपीबीएफआई 2024) का सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह प्रोग्राम प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के कुशल नेतृत्व में बजाज फिनसर्व के सहयोग से आयोजित किया गया। कोर्स कोआरडीनेटर बीनू गुप्ता ने कोर्स आयोजित करने का प्रायोजन बताया कि इस कोर्स से छात्राओं के स्किल्स में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया की 100 घंटे की अवधि में छात्राओं को बैंकिंग, फाइनेंस एंड इंश्योरेंस एवं इंटरव्यू की प्रैक्टिकल जानकारी प्रदान की गई। कोर्स को 4 भागों में विभाजित किया गया था जिसमें सेल्फ स्वरूप, कम्युनिकेशन एंड वर्कप्लेस स्किल्स, रिटेल बैंकिंग, फाइनेंस शामिल था। इस कोर्स से कुल 79 छात्राएं लाभान्वित हुई। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयास की सराहना की। विशेषकर विभागाध्यक्षा मीनू कोहली, कोर्स कोऑर्डिनेटर बीनू गुप्ता, कोर्स इंचार्ज शैफाली कश्यप एवं कनिका शर्मा के प्रयासों को सराहा गया। इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन कंवलजीत सिंह, बजाज फिनसर्व लिमिटेड के लीड ट्रेनर (पंजाब क्लस्टर), ईमेज कंसलटेंट प्रीति जैन को भी बधाई दी गई।

Check Also

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर में दूरदर्शन दिवस मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर के जर्नलिज़्म एवं मास कम्युनिकेशन विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *