जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर के इतिहास विभाग के द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को मनाते हुए और उनकी शिक्षाओं एवं उपदेशों को मानवीय जीवन में धारण करने के संबंध में जागरूकता फैलाने की मकसद के साथ सलोगन राइटिंग और पोस्टर मेकिंग का आयोजन किया गया. इन गतिविधियों में 10+1 तथा 10 +2 की छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेते हुए श्री गुरु नानक देव जी के उपदेशों को सृजनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए सभी को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी और साथ ही कर्म करने, सेवा, सिमरन, जनकल्याण, मिलजुल कर रहने, सच्चाई, उच्च आचरण, सामाजिक बराबरी, दया आदि जैसी शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की समूह टीम के द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की।
Check Also
सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न स्कूल शाखाओं में मनाया गया सफ़र-ए-शहादत दिवस
जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं में गुरु गोबिंद सिंह जी …