जालंधर (अरोड़ा) :- एम. जी .एन .पब्लिक स्कूल मेँ श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व अत्यंत श्रद्धा तथा उत्साह से मनाया गया श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की हाज़िरी मेँ भव्य दीवान सजाये गए lसभी छात्र एवं छात्राएँ तथा टीचर साहिबान ने नतमस्तक होते हुए श्री जपुजी साहिब जी का पाठ ग्रहण किया l के.जी. विंग, प्राइमरी विंग तथा सीनियर विंग के विद्यार्थियों तथा अध्यापक साहिबान द्वारा भाव भीने शब्द प्रस्तुत किये गए l
श्री आनंद साहिब जी के पाठ के उच्चारण के बाद अरदास द्वारा अकालपुरख से आशीर्वाद प्राप्त किया गया l स्कूल के प्रिंसिपल के. ऐस .रंधावा ने सभी को श्री गुरु नानक जी की शिक्षाओं पर चलने की प्रेरणा दी l संगत मेँ प्रशाद तथा मिठाई का लंगर वितरित किया गया l इस अवसर पर हेड मिस्ट्रेस एवं अकादमिक कोर्डिनेटर संगीता भटिआ, प्री प्राइमरी विंग इंचार्ज सुखम, सी.बी.ऐस.ई. कोर्डिनेटर इंदरप्रीत कौर, सेकेंडरी कोर्डिनेटर श्री सतविंदर सिंह जी भी उपस्थित रहे l