जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब इंस्टीच्यूट आफ मेडिकलस साइंसिज (पिम्स) ने एक बार फिर नए आयाम को छूआ है। जानकारी देते हए पिम्स के एग्जेक्टिव चेयरमैन डा. कंवलजीत सिंह ने बताया कि पिम्स में आयुष्मान भारत योजना स्कीम शुरु हो गई है। उन्होने बताया कि सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत की थी। इस स्कीम के अंतर्गत सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पांच लाख रूपए का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान कर रही है। पिम्स में आयुष्मान भारत योजना स्कीम शूरू होने से लाखों लोगों को इसका लाभ होगा। उन्होंने बताया कि अब कहीं ओर जाने की लोगों को जरूरत नहीं पड़ेगी। लोगों को एक छत्त के नीचे सारी स्वास्थय सुविधआएं मुहेया करवाईं जाएगीं। डा. कंवलजीत सिंह ने बताया कि इसके अलावा पिम्स लोगों के साथ-साथ अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं प्रदान करने को लेकर वचनबद्ध है।
Check Also
आंध्र प्रदेश के पत्रकारों ने एनआईटी जालंधर और बीएसएफ मुख्यालय का दौरा किया
एनआईटी जालंधर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के बारे में बतायावेव्स ने कंटेंट क्रिएटर्स …