जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईकेजी पीटीयू) के कार्यकारी शिक्षा केंद्र (सेंटर फॉर एग्जीक्यूटिव एजुकेशन) की तरफ से विभिन्न फॉन्ट में पंजाबी भाषा टाइपिंग पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है! यह प्रशिक्षण मुख्य रूप से यूनिवर्सिटी के कार्यालय सहायकों (ऑफिस असिस्टेंट) के लिए है! खासकर उनके लिए जिन्हें अपने दैनिक कार्य के लिए अपने टाइपिंग कौशल को और मजबूत करने की आवश्यकता है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम तीस दिन तक (7 दिसंबर 2024) तक जारी रहेगा। यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार एवं सेंटर हेड डा.एस.के.मिश्रा के नेतृत्व इस प्रशिक्षण केंद्र में भलविंदर सिंह धनौला, जो कि यूनिवर्सिटी में वरिष्ठ सहायक (सीनियर असिस्टेंट) के तौर पर कार्यरत हैं, बतौर ट्रेनर सभी प्रतिभागियों की शिक्षा दे रहे हैं! पंजाबी टाइपिंग प्रशिक्षण का शुभारम्भ करते हुए यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल ने कहा कि भले ही तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने का लक्ष्य एवं अधिकार यूनिवर्सिटी के पास है, मगर मातृभाषा पंजाबी के प्रति भी यूनिवर्सिटी की पूर्ण जिम्मेदारी है, जिसे हमेशा पूरा किया जाएगा। कुलपति प्रो.(डा) सुशील मित्तल ने कहा कि प्रतिभागियों को ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम का सर्वोत्तम लाभ उठाना चाहिए! उन्होंने सभी को प्रेरित किया ताकि पंजाबी भाषा में अपने आधिकारिक कार्य को निष्पादित करने में कोई कठिनाई न हो। सेंटर फॉर एग्जीक्यूटिव एजुकेशन के हेड एवं यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डा. एस.के. मिश्रा ने कहा कि यूनिवर्सिटी हमेशा पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने का प्रयास करती रही है एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और पंजाबी भाषा पर पहली कॉन्फ्रेंस भी आई.के.जी पी.टी.यू द्वारा ही पूरे राज्य में आयोजित की गई थी। वैसे ही यह पहल भी पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने की दिशा में एक और जिम्मेदार कदम है! उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी का आधिकारिक काम पंजाबी में ही पूर्ण तौर पर किया जा रहा है। सेण्टर के डिप्टी रजिस्ट्रार सौरभ शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम यूनिवर्सिटी के ऑफिस असिस्टेंट को उनकी भूमिका एवं जिम्मेदारियों को कुशलतापूर्वक निभाने के साथ-साथ उनके करियर की प्रगति में भी मदद करेगा!
