केएमवी ने विद्यार्थियों में वैज्ञानिक जागरूकता और अंतर्विषयक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए क्यूरी ग्रांट के तहत नेशनल केमिस्ट्री वीक का किया आयोजन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- कन्या महा विद्यालय (स्वायत्त) ने क्यूरी ग्रांट के तहत नेशनल केमिस्ट्री वीक 2024 (एनसीडब्ल्यू) का आयोजन किया, जिसका विषय था “पिक्चर परफेक्ट केमिस्ट्री”। इस गतिविधि का आयोजन पीजी केमिस्ट्री विभाग द्वारा किया गया, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थियों की भागीदारी देखी गई। “पिक्चर परफेक्ट केमिस्ट्री” थीम पर आधारित इस आयोजन में वैज्ञानिक ज्ञान और कलात्मक अभिव्यक्ति को मिलाने के उद्देश्य से विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सप्ताह की गतिविधियों में पिक्चर परफेक्ट कोलाज मेकिंग, साई-क्रिएटिव पिक्चर परफेक्ट पोस्टर मेकिंग, पिक्चर परफेक्ट मीम मेकिंग, पिक्चर परफेक्ट फोटोग्राफी, साई सिमेट्री रंगोली, माइंड मैराथन क्विज, और पिक्चर परफेक्ट लैब डेकोरेशन जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थीं।

प्रत्येक प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों को रसायन शास्त्र की अवधारणाओं को रचनात्मक तरीके से खोजने और प्रस्तुत करने का एक मंच प्रदान किया, जिससे उनके दैनिक जीवन में इस विज्ञान की भूमिका और इसकी सौंदर्यात्मकता के प्रति उनकी सराहना में वृद्धि हुई। इस आयोजन को अत्यधिक प्रतिसाद मिला, जहां विद्यार्थियों ने सभी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट रचनात्मकता और उत्साह का प्रदर्शन किया। प्राचार्य प्रो. डॉ. अतीमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय रसायन शास्त्र सप्ताह का यह सफल आयोजन वैज्ञानिक जागरूकता और अंतर्विषयक शिक्षा को बढ़ावा देने की केएमवी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो विद्यार्थियों को रसायन शास्त्र के क्षेत्र में उत्कृष्टता की प्रेरणा देता है। मैडम प्राचार्य ने पीजी रसायन शास्त्र विभाग की प्रमुख डॉ. मंजू साहनी के नेतृत्व और विद्यार्थियों में वैज्ञानिक रुचि को प्रोत्साहित करने के उनके प्रयासों की सराहना की। यह उल्लेखनीय है कि सभी विजेताओं को ट्रॉफी/प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

Check Also

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *