जालंधर/अरोड़ा – अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने प्रधान कुलविंदर फुल्ल की अध्यक्षता में एक स्थानीय होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। जिस में कुलविंदर फुल्ल ने बताया कि इस वर्ष क्लब ने फूड फॉर हंगर के प्रोजेक्ट लगातार पिंगलवाड़ा, दिव्यांग बच्चों के स्कूल प्रयास, अपाहिज आश्रम, मदर टरेसा, अंधविद्यालय, संजीवनी होम में किए, जरूरतमंद लोगों के आंखो के ओप्रेशन ,पौधारोपण, स्कूलों में स्टेशनरी, छात्रा को साईकिल व छात्रों को आर्थिक मदद जैसे प्रोजेक्ट्स किए और 24 नबंबर रविवार गुरू रविदास धाम बूटा मंडी में एक मेघा मैडिकल कैंप लगाने जा रहे हैं जिस में हर तरह के डाक्टर उपस्थित होंगे। कैंप में से 51जरूरतमंद लोगों को आंखों के ऑपरेशन करने के लिए चुना जाऐगा जिनका निशुल्क ओप्रेशन किया जाएगा। पीआरओ मनोज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने में सहयोग किया। मीडिया कोऑर्डिनेटर जगन नाथ सैनी ने सभी आऐ हूए प्रेस सदस्यगण का धन्यवाद करते हुए कहा कि अलायंस क्लब समर्पण समाज व मानवता की सेवा के लिए हमेशा तात्पर्य रहता है। इस अवसर पर प्रधान कुलविंदर फुल्ल, सचिव पी के गर्ग, कोषाध्यक्ष अशोक बजाज, पीआरओ मनोज कुमार व मीडिया कोआर्डिनेटर जगन नाथ सैनी, जालंधर के सभी अखबारों के पत्रकार व क्लब बोर्ड सदस्य शामिल हुए।
Check Also
सागर वेलफेयर सोसाइटी ने अविनाश मानक को चुनाव में जीत प्राप्त करने पर किया सम्मानित
जालंधर (मक्कड़) – सागर वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन सतपाल कलेर, प्रधान रविदास मंदिर गांधी कैंप …