अमृतसर (प्रतीक) :- बी. बी. के डी. ए. वी. कॉलेज फॉर विमेन के प्रांगण में महात्मा आनंद स्वामी जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशेष वैदिक हवन यज्ञ आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रिंसीपल डॉ. पुष्पिंदर वालिया सहित सुदर्शन कपूर, अध्यक्ष, स्थानीय प्रबन्धकर्त्री समिति मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे। प्राचार्या डॉ. वालिया ने सर्वप्रथम ईश्वर का धन्यवाद देते हुए अपने संबोधन में महात्मा आनंद स्वामी को समरण करते हुए कहा कि इस महापुरुष का महान् व्यक्तित्व आर्य समाज की पूर्ण आचार संहिता का अनुकरण करने वाला था। इनके जीवन का मुख्य ध्येय वैदिक संस्कृति का उत्थान करना था। इंद्रपाल आर्य, प्रधान, आर्य समाज लक्ष्मणसर ने अपने संबोधन में महर्षि दयानंद द्वारा प्रज्ज्वलित दीप महात्मा आनंद स्वामी, महात्मा हंसराज, लाजपत राय को स्मरण करते हुए उन्हें प्रणाम किया। आपने महात्मा आनंद स्वामी द्वारा रचित पुस्तकों के विषय में बताया तथा महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। सुदर्शन कपूर ने प्राचार्या डॉ. वालिया और स्टाफ के सदस्यों को हवन के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और इस तथ्य पर प्रकाश डाला कि महात्मा आनंद स्वामी जी ने अपना संपूर्ण जीवन आर्य समाज और मानवता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। संगीत विभाग द्वारा मधुर भजन ‘ मेरा जीवन तेरे हवाले प्रभु’ की प्रस्तुति दी गई। डॉ. अनीता नरेन्द्र द्वारा कुशल मंच संचालन किया गया। यहाँ यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि इस विशेष अवसर पर अप्लाईड विभाग द्वारा वेद और वैदिक सूक्तियों की प्रदर्शनी लगाई गई। कॉलेज के विभिन्न प्राध्यापक प्रो. कामायनी, प्रो. जसप्रीत, प्रो. हरदीप, प्रो. सुशील कुमार एवं प्रो. स्वीटी बाला ने क्रमशः ‘हरिद्वार का प्रसाद’, ‘एक ही रास्ता’, ‘वैदिक सत्यानारायण विराट कथा’, ‘सुखी गृहस्थ’, ‘हुज़ वैलथ’, ‘बड़े दरबार का गायक’, ‘माँ गायत्री मंत्र की महिमा’ महात्मा आनंद स्वामी की विविध पुस्तकों की समीक्षा प्रस्तुत की। इस अवसर पर विपिन भसीन, सदस्य, स्थानीय प्रबन्धकर्त्री समिति, दिनेश आर्य, आर्य समाज शक्ति नगर, अतुल मेहरा, आर्य समाज माडल टाउन, इंद्रजीत ठुकराल, आर्य समाज, पुतलीघर, रेणु घई, एवं हरीश ओबराय, अनिल विनायक, नीना कपूर आर्य समाज लॉरेंस रोड के माननीय सदस्यों सहित कॉलेज ऑफिस बीयरर्ज़, तथा नॉन टीचिंग स्टाफ ने भाग लिया। अंत में प्रसाद वितरण के साथ हवन यज्ञ संपन्न हुआ।
Check Also
सीटी ग्रुप ने “टेक-सीटी 2024” का आयोजन किया: 2200+ प्रतिभागियों के साथ 7 प्रतियोगिताएं, और 110 स्कूलों ने भाग लिया
जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने एआई-आधारित तकनीकी कार्यक्रम, “टेक-सीटी 2024” की मेजबानी …