Thursday , 21 November 2024

डिप्स स्कूल सुरानुस्सी के वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाया टैलेंट

जालंधर (अरोड़ा) :- डिप्स स्कूल सुरानुस्सी ने अपना वार्षिक उत्सव जोश और उत्साह के साथ कन्या महाविद्यालय कॉलेज के ऑडिटोरियम में मनाया। बच्चों ने इस उत्सव में बढ़-चढ़ कर रूचि दिखाई। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत धुन के साथ की गई, जिसके लिए स्कूल के विद्यार्थियों ने बैंड बजाया। इस कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में करतारपुर ( जालंधर ) से विधायक और पूर्व मंत्री बलकार सिंह और उनकी धर्म पत्नी हरप्रीत कौर थे । डिप्स चेन के कार्यकारिणी समिति के मैनेजिंग डायरेक्टर तरविंदर सिंह, चेयरपर्सन जसविंदर कौर, वाईस चेयरपर्सन प्रीतइंदर कौर, सीएओ रमनीक सिंह, सीएओ जशन सिंह, अमनदीप कौर, अमाइरा, सीईओ मोनिका मंढोत्रा, डायरेक्टर कॉलेज के के हांडू और डायरेक्टर स्कूल पियूष जैसवाल का सभागार में पहुंचते ही स्वागत किया गया।

इसके बाद मुख्य अतिथि और डिप्स चेन के कार्यकारिणी समिति ने दीप प्रज्वलित किया। डिप्स स्कूल सुरानुस्सी प्रिंसिपल रेणुका गुलेरीआ ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट को दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत कर कहा कि वार्षिकोत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा, प्रदर्शन, आत्माभिव्यक्ति और दायित्व की भावना को बहिमुखी होकर विकसित करने का अवसर मिलता है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। रंग बिरंगे परिधानों में सजे नन्हे-नन्हे बच्चों ने अपनी मोहक प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढकऱ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें नृत्य, गीत, संगीत, नाटक एवं सामाजिक परिवेश को छूते विषय सम्मिलित थे। विभिन्न राज्यों की संस्कृति जब नृत्य व नाटकों के माध्यम से मंच पर प्रदर्शित हुई तो विस्मित हो देखते ही रहे। सभी ने इस आयोजन की प्रशंसा की। उपस्थितजन तालियों की गडगड़़ाहट ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। अंत में प्राचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को इस मौके पर सम्मानित भी किया गया।

सम्मान समारोह में उन्हें ट्राफियां व सर्टिफिकेट दिए गए। मुख्य अतिथि विधायक और पूर्व मंत्री बलकार सिंह ने डिप्स चेन के मैनेजमेंट को इस वार्षिक उत्सव में आंमत्रित करने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा की डिप्स चेन की शुरुआत चेयरमैन गुरबचन सिंह ने की जिसको अब उनके सपुत्र तरविंदर सिंह, रमणीक सिंह और जश्न सिंह आगे लेके जा रहे है। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक बलकार सिंह ने कहा कि अगर बच्चे शिक्षित होंगे तभी परिवार और समाज शिक्षित होगा।

डिप्स चेन के मैनेजिंग डायरेक्टर तरविंदर सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उनका शैक्षणिक मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा की यह दिन हमारे स्कूल के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है, जब हम सभी मिलकर हमारी उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं और नए संकल्प लेते हैं। वार्षिक उत्सव हमें एकजुटता और सामूहिकता का संदेश देता है। इसमें हम सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों का सहयोग महत्वपूर्ण होता है। इस दिन हम अपनी शैक्षणिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों का उत्सव मनाते हैं, जो हमें गर्व का अनुभव कराता है। यह हमारे अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने का अवसर प्रदान करता है, जिससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है और हम अपनी क्षमताओं को पहचान पाते हैं।

Check Also

सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी स्कूल शाखाओं ने दिखाई भिन्न भिन्न प्रदर्शनियां

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी स्कूल शाखाओं ने दिखाई भिन्न भिन्न …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *