जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज में विकसित भारतके लिये नवीनीकरण एवं उद्यमशीलता की थीम पर आधारित ज्ञान गंगा-2024भव्य समागम का आयोजन किया गया जिसमें 24 स्कूलों के 1100 से ज्यादा विद्यार्थियों ने 41 प्रतिस्पर्धाओं- विज्ञान गंगा, टैक गंगा, संचार गंगा, ऐजु गंगा, अमृत गंगा, गंगा एवं फन गेम्स में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर डॉ. गरिमा गुप्ता साईंटिस्ट-एफ बायोटैक्नोलॉजी विभाग, मिनिस्ट्री ऑफ साईंस एंड टैक्नोलॉजी, भारत सरकार बतौर मुख्य मेहमान, ध्रुव मित्तल-कोषाध्यक्ष दोआबा कालेज प्रबन्धकीय कमेटी बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुये जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. राजीव खौसला व प्रो. नवीन जोशी-संयोजकों, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। समारोह का शुभारम्भ गणेश वंदना एवं दोआबा जय गाण से हुआ। विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों नीलम, इंदरप्रीत, विज्ञान तथा मोहित ने समूह नृत्य, वैस्टर्न डांस, मिमिक्री, लुड्डी व भंगड़ा की मनोरम प्रस्तुति दी। डॉ. गरिमा गुप्ता ने उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन में कोर कम्पीटैंसी विकसित करने के लिये प्रेरित किया ताकि वह आत्मविश्वास के साथ भविष्य में सफल हो सकें। उन्होंने विद्यार्थियों को भारत को विकसित करने में नवीन ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कालेज को डीबीटी स्टार स्टेटस अर्जित करने के उपरांत उसे स्टीकता से लागू करने और उसका लाभ विद्यार्थियों तक पहुँचाने के लिये बधाई दी । इस मौके पर विद्यार्थियों ने इनक्युजीटिव बज, विज्ञान संदेश- प्रिपरेड पोस्टर, विज्ञान शोध, डिजी कोलॉज, टैक सेवी, डिजीटल पोस्टर डिजाईन,ऐप पिचिंग कम्पीटिशन, ऑनलाईन चेस, फोटोग्राफी, रिपोटिंग, विज्ञान गुरू, मेहंदी, नेल आर्ट, रंगोली, स्टोरी टैलिंग कम्पीटिशन, स्टोर बोर्ड कम्पीटिशन इत्यादि का आयोजन किया गया। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी नेकहा कि भारत कोविकसित राष्ट्र बनाने के लिये कृषि आधारित इकॉनमी से नॉलेज आधारित इकॉनमी की तरफ चलना होगा। इसके लिये युवाओं को इनोवेशन एवं उद्यमशीलता के माध्यम से सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि ज्ञान गंगा समागम जो कि एक नॉलेज फैस्ट है इसी दिशा में एक सार्थक कदम है। डॉ. राजीव खौसला ने कालेज में डीबीटी स्टार स्टेटस स्कीम के तहत करवाये गये विभिन्न साईंटिफिक इन्टरैक्शन प्रोग्राम्स, वर्कशाप्स व सैमीनारस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर प्रि. सुखदेव लाल- जीएसएसएस आदमपुर, प्रि. राकेश शर्मा- साईं दास सी. सैक. स्कूल, प्रि. संजय शर्मा- डीएसएसडी स्कूल, प्रि. सुमन बाला जीएसएसएस स्कूल लम्बा पिंड व प्रि. तनु पीके मैमोरियल स्कूल बतौर विशेष अतिथि उपस्थित थे। इस मौके पर प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. राजीव खौसला और प्रो. नवीन जोशी ने विजयी विद्यार्थियों को र्स्टीफिकेट एवं सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया। प्रो. नवीन जोशी ने उपस्थिति का धन्यवाद किया।
Check Also
सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस मनाया गया
जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस …