सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट में फ्रेशर पार्टी ‘परिचय’ का आयोजन

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट, कपूरथला रोड, जालंधर में ‘परिचय’ नामक फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन कॉलेज स्टाफ सदस्यों की देखरेख में किया गया। कॉलेज प्राचार्य डाॅ. रोहन शर्मा का सभी स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने स्वागत किया। पार्टी की शुरुआत ज्योति प्रज्वलन कर की गई।

छात्रों ने नृत्य, गायन, कोरियोग्राफी और मॉडलिंग जैसी विभिन्न गतिविधियों में बड़े उत्साह से भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न उपाधियाँ प्रदान की गईं, जिनमें गौतम को मिस्टर फ्रेशर, जसमीत को मिस फ्रेशर, ध्रुव को मिस्टर परफेक्ट, चेतना को मिस परफेक्ट, रोहन को बेस्ट आउटफिट, तन्नु को मिस दिवा से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने सभी फ्रेशर्स का स्वागत किया और उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Check Also

10वें गोला-बारूद सह-टारपीडो सह-मिसाइल (ए.सी.टी.सी.एम.) बार्ज, एलएसएएम 24 (यार्ड 134) का प्रक्षेपण

दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो) :- 10वें गोला-बारूद सह टारपीडो सह मिसाइल (ए.सी.टी.सी.एम.) बार्ज, एलएसएएम 24 (यार्ड 134) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *