Wednesday , 5 February 2025

मोबाइल टावर रेजिडेंस ऐरिया में लगाने जा रहे कंपनी के अधिकारियों का भारी विरोध

जालंधर/अरोड़ा – ऐकता विहार फेस 2 व न्यू राजा गार्डन अक्सटेंशन नजदीक मिठ्ठापुर के स्थानीय लोगों ने रेजिडेंस ऐरिया में मोबाइल टावर लगाने आए अधिकारियों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। अमरेंद्र सिंह, जरनैल सिंह व अशोक पुरी ने बताया कि एक मोबाइल टावर पहले लगा था और लगातार और टावर लगाने जा रहे हैं हमारे बच्चे भी यहां सुरक्षित नहीं ।गहरी खुदाई की गई है यहां कोई भी दुर्घटना हो सकती है, कमीश्नर कार्पोरेशन व ऐम ऐल ऐ प्रगट सिंह को भी शिकायत पत्र दिया है ।उन्होने भरोसा दिलाया है कि हम टावर का कार्य रुकवा देंगे। कॉलोनी वाले कमीश्नर कार्पोरेशन से यही अपील करते हैं कि खुदाई को भरा जाए ताकि कोई हादसा ना हो जाए।

Check Also

वेव्स 2025 लाइव प्रसारण में गलत सूचना से निपटने के लिए एआई-संचालित समाधान पेश करेगा

क्रिएट इन इंडिया चैलेंज के तहत ट्रुथ टेल हैकाथॉन को 5,600 से अधिक वैश्विक पंजीकरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *