डाक विभाग द्वारा करवाये गए रेसलिंग के मुकाबले

अमृतसर (प्रदीप) :- आज डाक विभाग द्वारा पंजाब डाक परिमंडल की रेसलिंग टीम के चयन हेतु अमृतसर डाक मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर प्रवीण प्रसून की देखरेख में रेसलिंग के ट्रायल अखाड़ा कृष्ण पहलवान (P&T) टप्पई रोड अमृतसर में करवाये गए जिसमे पंजाब के विभिन्न डाक मंडल के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। डाक विभाग द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न खेलों के लिए टीमो का चयन कर डाक विभाग के कर्मचारियों को प्रतियोगिता हेतु आगे भेजा जाता है। आज उक्त कार्यक्रम में डाक विभाग की ओर से प्रवीण प्रसून प्रवर अधीक्षक डाकघर अमृतसर मंडल, विदित अग्रवाल निरीक्षक डाकघर, मनीष शर्मा डाक सहायक व अखाड़े की ओर से खिलाड़ियों के चयन हेतु कमल किशोर प्रधान, वरदान भगत, शंकर पहलवान, अक्षय पहलवान मौजूद रहे।

Check Also

अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने जल सेवा समिति को 11000/रूपऐ का चेक भेंट किया

जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *