एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी की चांसलर का जन्म-दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया

आभार व्यक्त करते रहना, दूसरों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाना, विनम्रता एवं सर्वदा दूसरों की मदद करने मे अग्रणी रहना ही खूबसूरत जीवन का उद्देश्य: सुषमा पॉल बर्लिया

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में एपीजे सत्या एंड स्वर्ण ग्रुप की प्रैज़िडैंट, एपीजे एजुकेशन की चेयरमैन एवं एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी की चांसलर सुषमा पॉल बर्लिया का जन्म-दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस खुशी के अवसर पर प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीमती बर्लिया न केवल एक सफल उद्यमी, दूरदर्शी शिक्षाविद, सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर व्यक्तित्व की स्वामिनी है बल्कि वो आत्मविश्वास एवं विनम्रता की साक्षात प्रतिमा, नेत्तृत्व के गुणों को समाहित किए हुए एवं दूसरों के विकास में अपना योगदान देने में भी सर्वदा अग्रणी रही है। एपीजे एजुकेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सत्यपाॅल जी की विरासत को वह बड़ी सफलता से भावी पीढ़ी तक पहुंचाने में संलग्न है।

सुषमा पॉल बर्लिया ने अपने संदेश में सभी विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकवृंद को यह शपथ दिलाई कि हमें अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कम से कम पांच लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने की कोशिश करनी है, पांच लोगों का आभार व्यक्त करना है, और कम से कम एक व्यक्ति की मदद जरूर करनी है और अपने अतीत से शिक्षा लेते हुए अपने सुखद भविष्य के निर्माण में दिन-रात मेहनत करते हुए न केवल अपने विकास की राह का निर्माण करना है बल्कि दूसरों के विकास में भी अपना योगदान देना है।संगीत-विभाग विद्यार्थियों जसलीन, अनमोल, सुखमनी, रमनीक, अंजलि, ग़ज़ल एवं दीया ने उनके प्रिय भजन गाकर उनकी दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की। बी-वाॅक साउंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थी प्रभप्रीत सिंह ने दिलरुबा पर सुरमयी प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। बी वाॅक कंटेंपरेरी फॉर्म आफ डांस से श्री हितेन एवं छात्रा वृंदा ने गुरु वंदना की भावप्रवण प्रस्तुति देकर सबको भाव-विभोर कर दिया। संगीत एवं मल्टीमीडिया विभाग के संयुक्त प्रयास से श्रीमती सुषमा पॉल बर्लिया के जन्म दिवस पर संगीतमय गीतों की ऑडियो एवं विजुअल प्रस्तुति ने समां बांध दिया। डॉ ढींगरा ने इस कार्यक्रम की अपार सफलता के लिए कार्यक्रम प्रभारी डॉ अमिता मिश्रा एवं डॉ मोनिका आनंद के प्रयासों की भरपूर सराहना की। मैडम रजनी कुमार के सफल मंच-संचालन ने कार्यक्रम की शोभा को चार चांद लगा दिए।

Check Also

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस मनाया गया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *