Thursday , 26 December 2024

दोआबा कालेज में दीप उत्सव आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज के ईसीए विभाग द्वारा दीप उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें ध्रुव मित्तल-कोषाध्यक्ष कालेज प्रबन्धकीय समीति बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. अविनाश चन्द्र-डीन ईसीए, प्रो. ईरा शर्मा, प्रो. के.के. यादव, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। समागम का शुभारम्भ ब्रह्मजोत व सुखविन्द्र ने सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति से किया। ध्रुव मित्तल ने विद्यार्थियों को अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखने एवं वातावरण को स्वच्छ रखन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी को दीवाली के उत्सव में प्रज्वलित दीपों की रोशनी से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में सभी कठिनाईयों से संघर्ष कर अपनी प्रगति के लिए उजाला कर अग्रसर होना चाहिए। इस मौके पर कालेज के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों दीपिका, हीमिका, विज्ञान, तेजस, कोमल, युवराज, तनमीन, राईना और कनल ने दीप, नृत्य, लोक-गीत, कविता उच्चारण, कालेज की लुड्डी टीम ने लुड्डी तथा भांगड़ा टीम ने भांगड़ा की मनोरम प्रस्तुति की। इस मौके पर प्रो. संदीप चाहल ने भी मनमोहक गीत पेश किया। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व प्राध्यापको ने कालेज के सफाई कर्मचारियों व मालियों को कालेज को सारा वर्ष स्वच्छ रखने के लिए उन्हें सम्मानित किया । प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने सभी विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं सफाई कर्मचारियों द्वारा कालेज में क्लीन डीसीजे कैंपेन सफलतापूर्वक चलाने के लिए हार्दिक बधाई दी।

Check Also

एपीजे की छात्रा दिया भल्ला ने ‘पंजाब राज्य योग चैंपियनशिप’ में कांस्य पदक जीता

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर की कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *