जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालंधर के रेड रिबन क्लब और एनएसएस यूनिट की ओर से प्राचार्य डॉ राजेश कुमार के दिशा निर्देशानुसार रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के दौरान रेड रिबन क्लब और एनएसएस यूनिट के अलावा कालेज के एनसीसी विंगज़ (आर्मी और और नेवल) का भी विशेष रूप से सहयोग रहा। रविदारा असिस्टेंट डायरेक्टर युवक सेवाएं विभाग जालंधर इस कैंप में मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे। इसके अलावा इस रक्तदान कैंप के लिए सिविल अस्पताल जालंधर से माहिर टीम डॉक्टर रुपिंदर जीत कौर (बीटीओ) की अगवाई में कॉलेज प्रांगण में पहुंची। वरिष्ठ उप प्राचार्य डॉ एस. के. तुली की ओर से रविदारा और डॉक्टर रुपिंदरजीत कौर को ‘स्वागतम्’ कहते हुए खूबसूरत पौधे देकर सम्मानित किया गया। इस मौके उनके साथ उप प्राचार्य डॉ कुंवर राजीव, रजिस्ट्रार प्रो. सोनिका, रेड रिबन क्लब और एन.एस.एस. इंचार्ज डॉ साहिब सिंह, एन.सी.सी आर्मी विंग के सीटीओ प्रो. सुनील ठाकुर, एयर विंग के सीटीओ प्रो. राहुल सेखडी उपस्थित रहे। इस कैंप दौरान कॉलेज अध्यापकों, स्वयंसेवकों और कैडेट्स ने 37 यूनिट रक्तदान करके एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाया। प्रोग्राम इंचार्ज डॉ साहब सिंह ने कैंप को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि डीएवी कालेज जालंधर का रेड रिबन क्लब और एन.एस.एस. यूनिट समाज भलाई के कार्यों के लिए हमेशा अग्रणी है। इस अवसर पर विशेष रूप से पंजाबी विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार खुराना, प्रो. सुखदेव सिंह रंधावा, एन.सी.सी. नेवल विंग के एएनओ प्रो. मनोज कुमार, एन.एस.एस. के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विवेक शर्मा, प्रो. मनीष खन्ना प्रो. सौरव, प्रो. किरनदीप, डॉ. विनोद प्रो.गुरजीत प्रो कुलदीप खुल्लर, डॉ. अजय, प्रो. साहिल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Check Also
एपीजे की छात्रा दिया भल्ला ने ‘पंजाब राज्य योग चैंपियनशिप’ में कांस्य पदक जीता
जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर की कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, …