अमृतसर (प्रदीप) :- आज डाक विभाग द्वारा पंजाब डाक परिमंडल की रेसलिंग टीम के चयन हेतु अमृतसर डाक मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर प्रवीण प्रसून की देखरेख में रेसलिंग के ट्रायल अखाड़ा कृष्ण पहलवान (P&T) टप्पई रोड अमृतसर में करवाये गए जिसमे पंजाब के विभिन्न डाक मंडल के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। डाक विभाग द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न खेलों के लिए टीमो का चयन कर डाक विभाग के कर्मचारियों को प्रतियोगिता हेतु आगे भेजा जाता है। आज उक्त कार्यक्रम में डाक विभाग की ओर से प्रवीण प्रसून प्रवर अधीक्षक डाकघर अमृतसर मंडल, विदित अग्रवाल निरीक्षक डाकघर, मनीष शर्मा डाक सहायक व अखाड़े की ओर से खिलाड़ियों के चयन हेतु कमल किशोर प्रधान, वरदान भगत, शंकर पहलवान, अक्षय पहलवान मौजूद रहे।
Check Also
आंध्र प्रदेश के पत्रकारों ने एनआईटी जालंधर और बीएसएफ मुख्यालय का दौरा किया
एनआईटी जालंधर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के बारे में बतायावेव्स ने कंटेंट क्रिएटर्स …