जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर के प्रांगण में अपनी कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक और कुशल नेतृत्व और आशीर्वाद के साथ अंतर सदन रंगोली मेकिंग और तोरण मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के चारों सदनों — अरावली, नीलगिरी, शिवालिक और विंध्या के मिडिल और सीनियर स्तर के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान मिडिल स्तर के विद्यार्थियों के लिए तोरण मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रत्येक टीम में दो प्रतिभागी शामिल थे। वहीं सीनियर स्तर पर रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता हुई जिसमें चार-चार प्रतिभागियों की टीम ने भाग लिया। छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विभिन्न आकर्षक डिजाइनों के तोरण और रंगोलियां बनाईं, जिनमें उनकी कला और मेहनत स्पष्ट रूप से झलक रही थी।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक नीलम आहूजा तथा मधु रहे। निर्णायकगणों ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए तोरण तथा रंगोली की खूब प्रशंसा की तथा विद्यार्थियों द्वारा किए गए प्रयासों के लिए उन्हें बधाई दी। विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को सराहा तथा साथ ही बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना और उन्हें कला के प्रति समर्पण का प्रदर्शन करने का अवसर देना था। प्रतियोगिता के परिणामों में मिडिल स्तर की तोरण मेकिंग में प्रथम स्थान पर विंध्या सदन, द्वितीय स्थान पर अरावली सदन और तृतीय स्थान पर नीलगिरी सदन रहा। सीनियर स्तर की रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता में विंध्या सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अरावली सदन दूसरे स्थान पर रहा और शिवालिक सदन तीसरे स्थान पर रहा। इस आयोजन ने छात्रों में कला और रचनात्मकता के प्रति समर्पण को बढ़ावा दिया और उन्हें एक साथ मिलकर काम करने की प्रेरणा दी।