संस्कृति के. एम. वी .स्कूल लड़को की जूनियर सॉफ्ट टैनिस टीम पंजाब में दूसरे स्थान पर रही

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- संस्कृति के. एम. वी. स्कूल के लड़को के वर्ग की जूनियर सॉफ्ट टैनिस टीम ने सतलुज टेनिस अकादमी लुधियाना में 25 अक्तूबर से 27 अक्तूबर तक संपन्न हुई 10 वी. पंजाब राज्य जूनियर सॉफ्ट टैनिस प्रतियोगिता में लवीश चांदला, सक्षम, कृष्ण प्रताप सिंह, खुशदीप, शौर्य शारदा, लवीश शर्मा, लक्ष्य सिब्बल, हेमन ग्रोवर, सौरभ कुमार, नवजोत सिंह, व पारस धीर समेत 11 खिलाड़ियों ने टीम, एकल, युगल, मिश्रित युगल के वर्ग की प्रतिस्पर्धा में जालंधर टीम की तरफ से भाग लिया। जालंधर टीम की तरफ से खेलते हुए संस्कृति के. एम. वी.स्कूल के लड़को के वर्ग की टीम ने फिरोजपुर,पटियाला, व संगरूर टीम को हराकर फाइनल में मेजबान लुधियाना के साथ खेलते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के सॉफ्ट टैनिस खिलाड़ियों का पंजाब स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते विद्यालय की प्रधानाचार्य रचना मोंगा ने विजेता खिलाडिय़ों व कोच नरपिंद्र सिंह को सम्मानित किया व आगामी राष्ट्रीय स्तर की सॉफ्ट टैनिस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी।

Check Also

डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर ने राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया

जालंधर (अरोड़ा) :- डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर महान हॉकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *