के.एम.वी. ने जागरूकता रैली निकाल इको फ्रेंडली दिवाली का फैलाया संदेश

पर्यावरण सुरक्षा के नारों के साथ गूंज उठा सारा माहौल

छात्राओं ने प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की ली शपथ

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के स्टूडेंट वेलफेयर विभागके अंतर्गत रेड रिबन क्लब एवंपोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश के द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर दिवाली के त्योहार के मद्देनज़र जागरूकता रैली का आयोजन करवाया गया. छात्राओं ने इस रैली में भाग लेते हुए अपने हाथों में पले कार्ड्स एवं पोस्टर्स पकड़ कर प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने के संबंध में आवाज़ बुलंद की. इसके साथ ही उन्होंने इको फ्रेंडली दिवाली का संदेश फैलाते हुए साफ-सुथरे पर्यावरण, धरती, पानी, हवा आदि की शुद्धता एवं गुणवत्ता को बढ़ाने, हरियाली में बढ़ोतरी के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने तथा प्लास्टिक के उपयोग पर रोक के लिए शपथ भी ली. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा दिवेदी ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए पर्यावरण संरक्षण की ज़रूरत पर ज़ोर दिया एवं पटाखों से रहित दीए जलाकर दिवाली के त्योहार को मनाने के लिए प्रेरित करते हुए इस प्रयत्न के सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर एवं समूह टीम के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।

Check Also

बी. बी.के डी.ए.वी महाविद्यालय में नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य पर वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन

अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज की आर्य युवती सभा द्वारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *