जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय ने जीएनडीयू द्वारा आयोजित काोनल यूथ फेस्टिवल में सेकेंड रनर्स अप ट्राफी पर कब्जा किया है। कालेज ने 14 पोजीशनें जीती। कालेज ने क्लासिकल वोकल, पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग, ग्रुप सांग, फोक सांग, कविता उच्चारण, फोक आर्केस्ट्रा, कोलाज, कास्टयूम परेड, मिमिक्री, ग्रुप शब्द, गकाल, डिबेट व माइम में पोजीशन प्राप्त की। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने डीन यूथ वैलफेयर डॉ. नवरूप व उनकी पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने डीएवी कॉलेज प्रबंधकत्र्री समिति के प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी, चेयरमैन लोकल एडवाइजरी कमेटी जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद, डायरेक्टर हायर एजुकेशन शिव रमन गौड़ व डीएवी प्रबंधकत्र्री समिति के सभी पदाधिकारियों का निरंतर साथ देने के लिए आभार व्यक्त किया। डीन यूथ वैलफेयर डॉ. नवरूप ने भी यूथ फैस्टिवल की पूरी टीम को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
Check Also
बी. बी.के डी.ए.वी महाविद्यालय में नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य पर वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन
अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज की आर्य युवती सभा द्वारा …