Wednesday , 30 October 2024

दर्शन अकादमी में अंतर्सदन वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (कूलविन्दर) :- दर्शन अकादमी सीनियरसेकेंडरी स्कूल जालंधर में हाल ही में अंतर्सदन वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। इस प्रतियोगिता के पहले दौर का विषय था “सैद्धांतिक बनाम व्यावहारिक।” इस रोचक वाद-विवाद में सभी प्रतिभागियों ने अपनी विचारशीलता और तर्कों से दर्शकों को प्रभावित किया। इस प्रतियोगिता में करुणा हाउस(कम्पैसन) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि शांति हाउस ने दूसरा स्थान हासिल किया। दूसरे दौर में सेवा हाउस और सहानुभूति (एम्पैथी)हाउस के बीच “क्या विद्यालय में वर्दी होनी चाहिए?” विषय पर वाद-विवाद हुआ। इस मुकाबले में सहानुभूति हाउस विजयी रहा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों के आत्मविश्वास, तार्किक क्षमता और संप्रेषण कौशल को विकसित करना था। सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहा गया, और विजयी हाउसों को सम्मानित किया गया।

Check Also

सीटी ग्रुप ने पराली जलाने से इनकार करने वाले किसानों को सम्मानित किया

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ने पराली जलाने के बजाय स्थायी विकल्प चुनने वाले किसानों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *