सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स की अंतरस्कूल खेल प्रतियोगितायों का हुआ समापन्न

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स की अंतरस्कूल प्रतियोगितायों का सफलतापूर्ण हुआ समापन्न। जिसका आयोजन सेंट सोल्जर ग्रुप की कॉलेज शाखा, जालंधर अमृतसर रोड के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक नजदीक एन.आई.टी स्कूल प्रिंसिपल रीना अग्निहोत्री, स्कूल स्पोर्ट्स कोच करणवीर सिंह एवं अन्य स्टाफ मेंबर्स की देख रेख में हुआ। इस दिन पर ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा, स. बलदीप सिंह (अंतर्राष्ट्रीय एथेलेटिक्स कोच), राष्ट्रीय भाला फेंक पदक विजेता सरबजीत सिंह मिन्हास, कुलजीत सिंह (सरपंच गांव लिध्राण), तीरथ लाड्डी (सरपंच नुस्सी), मेडिकल अफसर आई. टी. बी. पी. डॉ प्रकाश तेजावत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

पिछले 3 दिन से चल रहीं ग्रुप की अंतरस्कूल खेल प्रतियोगितायों में कुल 22 स्कूलों ने भाग लिया। खेलों में बास्केटबॉल, बैडमिंटन, खो-खो, वॉलीबाल, क्रिकेट की प्रतियोगिताएँ थी। टीम सेंट सोल्जर भोगपुर एवं नज़दीक एन. आई. टी. रहीं कुल मिलाकर विजयता, वहीं द्वितीय विजेता रही टीम सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, शाखा टांडा। सभी आए मुख्य अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर उनकी सराहना की और उनको खेल का महत्व बताते हुए ऐसे ही गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरणा दी।

Check Also

एपीजे की छात्रा दिया भल्ला ने ‘पंजाब राज्य योग चैंपियनशिप’ में कांस्य पदक जीता

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर की कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *