जालंधर/अरोड़ा : – बार एसोसिएशन जालंधर के सीनियर एडवोकेट चौधरी ऋषिपाल सिंह सैनी की छोटी बहन,प्रेस एसोसिएशन जालंधर के चेयरमैन एवं पंजाब केसरी पत्र समूह के सीनियर पत्रकार एडवोकेट चांद कुमार सैनी की आदरणीय माता जी वरिष्ठ अध्यापिका एस.के.सैनी का आकस्मिक निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार बीएस.एफ चौक स्थित शमशान घाट में पंडित सुभाष जी द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ वैदिक रीति रिवाज द्वारा किया गया।उनके पार्थिव शरीर को मुख अग्नि उनके सुपुत्र चांद कुमार सैनी ने दी। इस शोक समय में बहुत से राजनीतिक, सामाजिक,धार्मिक और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने परिवार के साथ शोक व्यक्त किया।इस मौके पंजाब केसरी पत्र समूह के प्रधान संपादक पदम श्री, विजय चोपड़ा, अविनाश चोपड़ा, अमित चोपड़ा,अभिजय चोपड़ा, आरुष चोपड़ा व अभिनव चोपड़ा ने पंजाब केसरी पत्र समूह की तरफ से भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दी गई प्रशंसनीय सेवाओं को याद किया। 85 वर्षीय मैडम एस.के.सैनी ने एस.डी.मॉडल स्कूल जालंधर छावनी में हिंदी अध्यापिका के रुप में अपनी प्रशंसनीय सेवाएं प्रदान की व बहुत सारे विद्यार्थियों को ऊंचे मुकाम पर पहुंचाया जहां पर उनका अपने विद्यार्थियों के साथ परिवार जैसा संबंध रहा वहीं पंजाब केसरी पत्र समूह के साथ भी उनके रिश्तों की जड़े एक परिवार की तरह मजबूत रही।संबंधों की मधुरता के आधार पर उन्होंने समाज में बहुत नाम कमाया जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण आज शमशान घाट में देखने को मिला जहां हर कोई अश्रुपूर्ण आंखों से उन्हें विदाई दे रहा था। इस मौके उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे गणमान्यो में सर्वश्री लायंस क्लब इंटरनेशनल जिला 321-डी के पूर्व गवर्नर जे.बी. सिंह चौधरी, पूर्व गवर्नर परमजीत सिंह चावला,डॉ.मुकेश वालिया, जगदीश पसरीचा,समाज सेवक इकबाल सिंह अरनेजा,राजन केसर,डॉ.मुकेश कटयाल,विनय वर्मा,राजन दीवान,राजीव कक्कड़,राजीव सोनी,विनीत रति,जिला बार एसोसिएशन जालंधर के सीनियर एडवोकेट नवतेज सिंह मिन्हास,प्रेसिडेंट एड.आदित्य जैन,सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एड.पुरूषोतम कपूर,एड.वी.के सिंगला,एड.रोहित गंभीर,एड. विशाल परुथी,एड.प्रितपाल सिंह नॉटी,एड.पारस गोसाईं,प्रेस एसोसिएशन जालंधर से प्रेसिडेंट डॉ.सुरिंदर कैथ,हरपाल सिंह, साहिल अरोरा, रघु,अमित कुमार,विवेक अग्रवाल,जसविंदर सिंह जस्सी,गुरु नानक पुरा जागरण कमेटी से संदीप अहलूवालिया,अवतार सिंह दीपक वर्मा,नरेश अरोड़ा सनी, सतनाम सिंह,मनीष अग्रवाल, संदीप लखनपाल,आर्य नेता रंजीत आर्य,हिंद सेवा समिति के प्रधान सुनील शर्मा,अमित शर्मा, रेनू शर्मा,पूनम सैनी,दोआबा खालसा स्कूल मार्केट एसोसिएशन से चेयरमैन डॉ.टी.एस रंधावा,प्रधान जोगिंदर सिंह सैनी,जसप्रीत ठंडी,मोहन कक्कड़,सुदेश गुप्ता,सुमित जिंदल,पवन काला,मनिंदर खैरा, परिज शर्मा,अंकित अग्रवाल, बलजीत भाटिया,हरमिंदर भोगल,मनमोहन सिंह बाबा, रमन देवेसर,अक्षय दीप शर्मा,संजीव दुग्गल कांग्रेस नेता संदीप चौधरी नाटी,तिलक राज सैनी,हर्ष सैनी,आशा सैनी डॉ.अमिता सैनी,संदीप सैनी, सुरेंद्र मदान,गुरमीत सिंह मन्नी, हर्ष मकर, प्रदीप वासुदेव, विक्की चड्ढा,अलायंस क्लब इंटरनेशनल से कुलविंदर फुल, दया किशन छाबड़ा,अशोक बजाज,बलबीर सिंह,हरप्रीत सिंह,अश्विनी मल्होत्रा,नवदीप सैनी,आर्यन सैनी,प्रणव गहलो, वीनस सैनी, बिनाका, प्रेम सैनी, सतीश सैनी,प्रमिला सैनी,विवेक भोगल, राजीव भारद्वाज,सुनील कुंद्रा,वर्चस्व सैनी,ऋषिका सैनी परिवार से अंजू बाला सैनी, सविता सैनी, ब्रह्म दत्त शर्मा, सुनील कपूर, सुरेंद्र मदान,मंटू सिंह,ओम प्रकाश,अमित भंडारी,हरदीप सिंह,समीर ढंग, गिरधारी लाल,राहुल वैद,जितेंद्र चुग,पूनम चुग,गुलशन राय मदान,आर्ष सैनी आदि उपस्थित थे।.
Check Also
कृषि मंत्रालय ने दक्षिणी राज्यों में कृषि योजनाओं के कार्यान्वयन की मध्यावधि समीक्षा की
दिल्ली (ब्यूरो) :- आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 18 और 19 नवंबर को कृषि एवं …