जालंधर (कुलविन्दर) :- प्रधानाचार्य दिनेश सिंह की अध्यक्षता में दर्शन अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर में दयाल पुरुष संत दर्शन सिंह जी महाराज की लिखी गई गजलों और कविताओं की दो दिवसीय वाचन प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता को कई श्रेणियों में कराया गया, जिसमें नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्री. प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों ने नैतिक मूल्यों व अन्य शीर्षक की छोटी कविताएं सुनाईं,जबकि पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक के बच्चों ने संत दर्शन सिंह जी महाराज की लिखी गजल सुनाई।
विद्यार्थियों के अलावा इस प्रतियोगिता में विद्यालय के शिक्षक तथा अभिभावकों ने भी भाग लिया। सभी प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार चुने गए। पुरस्कारों को चुनने तथा निर्णय देने के लिए विशेष रूप से सावन कृपाल रूहानी मिशन की सदस्या सीमा विज को आमंत्रित किया गया। सभी प्रतिभागियों ने बड़े ही सुंदर ढंग से गजलों को गाकर पुरस्कार जीता। विजेताओं को शील्ड तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य दिनेश सिंह ने आए हुए अतिथियों(जजों) को स्मृति चिन्ह देकर उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक कमेटी के मैनेजर रजनीश खन्ना तथा एल.एम.सी सदस्य दीपक जोड़ा भी उपस्थित रहे।