के.एम.वी. कैंपस में स्कील एंड टैलेंट फ़ेयर दिवाली एक्स्ट्रावैगेंज़ा 24 -एन एग्जीबिशन -कम-सेल 22-10-2024 को

के.एम.वी. के उभरते हुए एंटरप्रेन्योर्स की एक शानदार प्रयत्न

प्रत्येक वर्ष आयोजित होती इस एग्जिबिशन-कम-सेल को लोगों से प्राप्त होती है भरपूर सराहना

जालंधर (अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी स्कील एंड टैलेंट फ़ेयरदिवाली एक्स्ट्रावैगेंज़ा 24-एन एग्जिबिशन -कम -सेल का 22-10-2024 को आयोजन किया जा रहा है. इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि विद्यालय परिसर में सुबह 10:00 बजे से शुरू होने वाले इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि चंद्र मोहन, प्रधान, आर्य शिक्षा मंडल के साथ-साथ डॉ. सुषमा चावला, वाइस प्रेसिडेंट, के.एम.वी. मैनेजिंग कमेटी, आलोक सोंधी, जनरल सेक्टरी, डॉ. सुषमा चोपड़ा, नीरजा चंद्रमोहन एवं मैनेजमेंट के सभी माननीय सदस्यों के अलावा शहर के गणमान्य हस्तियां भी उपस्थित होंगी. इस आयोजन में विद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ फैशन डिज़ाइनिंग, कॉस्मेटोलॉजी विभाग, फाइन आर्ट्स विभाग, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, होम साइंस विभाग, अंग्रेज़ी विभाग, बॉटनी विभाग, फूड साइंस एंड माइक्रोबायोलॉजी विभाग, फिज़िक्स विभाग, केमिस्ट्री विभाग, साइकोलॉजी विभाग के साथ-साथ रिटेल मैनेजमेंट विभाग एवं हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म विभाग की छात्राओं की रचनात्मकता को एक उत्तम मंच प्रदान किया जाएगा. आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि दीपावली के त्योहार के मद्देनज़र इस एग्जीबिशन-कम-सेल में छात्राओं द्वारा बनाई गई मिठाईयां एवं विभिन्न व्यंजनों के इलावा दीए, ज्वेलरी, गिफ्ट आइटम्स, सूट, साड़ियां, जूट बैगज़, टॉवल सेट, कुर्तियां, टेबल रनर्स, जेल कैंडल्स, हर्बल साबुन, घरेलू सजावट का विभिन्न सामान आदि प्रदर्शित करने के साथ-साथ बेचा भी जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने त्योहार के इस सीज़न को कन्या महा विद्यालय के साथ मिलकर मनाने के लिए सभी शहर वासियों को इस एग्जीबिशन- कम-सेल में बढ़-चढ़ कर पहुंचने के लिए आमंत्रित करते हुए के.एम.वी. के उभरते हुए उद्यमियों का हौसला बढ़ाने की अपील की और साथ ही इस प्रयत्न के लिए समूह आयोजक मंडल को मुबारकबाद देते हुए कहा कि यह आयोजन हर बार की तरह इस बार भी यकीनन ही सफलता के नए आयाम स्थापित करेगा।

Check Also

बी. बी.के डी.ए.वी महाविद्यालय में नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य पर वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन

अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज की आर्य युवती सभा द्वारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *