एच.एम.वी. में कविता उच्चारण प्रतियोगिता आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी अंग्रेजी विभाग की बडिंग ब्रान्ट्स सोसाइटी की ओर से कविता उच्चारण प्रतियोगिता करवाई गई। विभिन्न विभागों की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर इसमें भाग लिया। कविताओं के विषय रिश्तों की महत्ता, अभिभावकों के प्रति स्नेह, सामाजिक बुराइयां, स्व प्रेम, नारी संवेदनशीलता तथा पर्यावरण से संबंधित मुद्दे थे। इस प्रतियोगिता में लगभग 30 छात्राओं ने भाग लिया। कुछ छात्राओं ने स्वरचित कविताएं प्रस्तुत की। निर्णायकगण की भूमिका डॉ. ममता, रितु बजाज, ज्योति शर्मा व लवलीन कौर ने निभाई। विभागाध्यक्षा डॉ. ममता ने छात्राओं को भावों की अभिव्यक्ति करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग को इस आयोजन पर बधाई दी। जाहन्वी व मेघना नड्डा को प्रथम पुरस्कार दिया गया। हरलीन व आरजू ने द्वितीय पुरस्कार जीता। धरा महाजन व मान्या तनेजा ने तृतीय पुरस्कार तथा मन्नत ने सांत्वना पुरस्कार जीता। बडिंग ब्रान्ट्स सोसाइटी के इंचार्ज श्री परमिंदर सिंह ने विजेताओं को बधाई दी। इस अवसर पर गुरप्रीत चौहान भी उपस्थित थी। डॉ. रमनीता सैनी शारदा व नीरज अग्रवाल ने भी विजेताओं को बधाई दी।

Check Also

बी. बी.के डी.ए.वी महाविद्यालय में नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य पर वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन

अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज की आर्य युवती सभा द्वारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *