सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स की विभिन्न स्कूल शाखाओं द्वारा मनाया गया ‘करवा चौथ’

अध्यापिकायों ने सज दज्ज कर बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन द्वारा करवा चौथ का त्योहार बड़ी धूम धाम से मनाया गया। जिसका आयोजन सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल, मुख्य शाखा के ऑडिटोरियम में किया गया। इस खास मौके पर मुख्या मेहमान ग्रुप वाइस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा रहे। जिनका स्वागत स्कूल प्रिंसिपल दिवप्रीत कौर एवं समूह स्टाफ सदस्यों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्या अतिथि द्वारा ज्योति प्रज्वलन कर की गई। स्कूल छात्राओं द्वारा ग्रुप वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा को मेहँदी लगा कर शगुन किया गया। अध्यापिकायों द्वारा विभिन्न प्रकार का प्रदर्शन किया गया जिसमें डांस, सिंगिंग, आदि शामिल थे। इस कार्यक्रम पर मोडेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के ख़िताब बांटे गए, जैसे मिस करवाचौथ, मिस चार्मिंग, मिस हेयर डू, मिस मेकअप आदि शामिल थे। जिसमे मिस करवा चौथ का खिताब प्रियंका, फर्स्ट रनर अप हिमांशी, थर्ड रनर अप शीना, बेस्ट हेयर डू कमलजीत कौर, बेस्ट पोशाक परविंदर कौर, बेस्ट मेकअप अनुराधा, बेस्ट आकर्षक मनदीप कौर, मिस ज़िंदादिल का ख़िताब मनदीप कौर को मिला। इस मौके ग्रुप वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी सुहागन अध्यापिकायों को इस दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

Check Also

बी. बी.के डी.ए.वी महाविद्यालय में नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य पर वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन

अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज की आर्य युवती सभा द्वारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *