Thursday , 18 September 2025

लायंस क्लब जालंधर के पूर्व प्रधान स्वर्गीय लायन धर्मपाल छाबड़ा के निमित्त रखें पाठ का भोग एवं रस्म किरया आज 1 से 2 बजे तक

जालंधर/अरोड़ा – लायंस क्लब जालंधर के पूर्व प्रधान स्वर्गीय लायन धर्मपाल छाबड़ा बहुत ही मिलनसार, दयालु एवं धार्मिक प्रवृत्ति के इंसान थे। पिछले दिनों अपने सांसारिक यात्रा पूरी करके प्रभु चरणों में जा विराजे श्री धर्मपाल छाबड़ा बहुत मेहनती, प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। अपनी मेहनत व इमानदारी के चलते जहां उन्होंने अपने व्यवसाय में बुलंदियां हासिल की वही दयालु एवं धार्मिक प्रवृत्ति के कारण समाज में अपनी एक अलग पहचान बना ली। उन्होंने शहीद बाबू लाभ सिंह नगर में मंदिर का निर्माण करवाया तथा गुरु तेग बहादुर नगर स्थित श्री राम मंदिर के वह उपप्रधान भी थे। अपने पुत्र पल्लव छाबड़ा एवं बेटी बेनू को अच्छे संस्कार देने तथा उच्च शिक्षा दिलाने के उपरांत उन्होंने दोनों की शादी बड़े ही संपन्न परिवारों में करवाई। स्व. श्री धर्मपाल छाबड़ा के निमित्त रखें पाठ का भोग एवं रस्म किरया 17 अक्तूबर आज दोपहर 1 से 2 तक श्री गीता मंदिर मॉडल टाऊन में होगी।

Check Also

भारत दक्षिण कोरिया में बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 में अपनी रचनात्मक क्षमता का प्रदर्शन करेगा; राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन बीआईएफएफ में भारत के पहले मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे

चानीगढ़ (ब्यूरो) :- सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन के नेतृत्व में एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *