कैबिनेट मंत्रियों ने भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाश उत्सव पर लोगों को मुबारकबाद दी

जालंधर में शोभा यात्रा में मोहिंदर भगत, हरभजन ई.टी.ओ., डा. रवजोत और कुलदीप धालीवाल हुए शामिल
कहा, भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाएं और सिद्धांत आज के समय में अधिक प्रासंगिक

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ.और बागवानी एवं स्वतंत्रता सेनानी मंत्री मोहिंदर भगत ने आज लोगों को समाज में समानता और भाईचारे का संदेश देने वाले भगवान वाल्मीकि जी के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने का न्योता दिया। वह यहां भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर आयोजित शोभा यात्रा के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी महाराज विश्व के पहले कवि अथवा आदि कवि थे, जिन्होंने अपनी महान कृति ‘रामायण’ के माध्यम से बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि यह पवित्र ग्रंथ सदियों से लोगों को जीवन जीने का ढंग सिखाता रहा है और लोगों के लिए नैतिक जीवन का प्रतीक रहा है। उन्होंने विभिन्न संगठनों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास न केवल भगवान वाल्मीकि जी महाराज जी के दर्शन को प्रसारित करने में मदद करते हैं बल्कि हमारी युवा पीढ़ी को उनके दिखाए नैतिक मूल्यों के मार्ग पर चलने में भी भूमिका निभा रहे है।

उन्होंने भगवान वाल्मीकि जी की विरासत को कायम रखने के लिए प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के समागम आयोजित करने के लिए आयोजकों को बधाई दी। इस दौरान मंत्री विभिन्न संगठनों द्वारा बनाए गए मंच पर भी गए, जहां आयोजकों ने उनका स्वागत किया। इससे पहले पंजाब के एन.आर.आई. मामले एवं प्रशासकीय सुधार मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और स्थानीय निकाय एवं संसदीय कार्य मंत्री डा. रवजोत सिंह भी शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए शहर पहुंचे, जहां विभिन्न संगठनों ने उनको सम्मानित किया. उन्होंने विभिन्न संगठनों द्वारा लगाई स्टेजों का भी दौरा किया। इस दौरान अन्यों के इलावा विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह, पंजाब सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल, विधायक रमन अरोड़ा, डिवीजनल कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल, डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा, पवन कुमार टीनू और दीपक बाली भी मौजूद रहे।

Check Also

लायंस क्लब जालंधर ने छात्राओं को सिलाई कढ़ाई के कोर्स के सर्टिफिकेट भेंट किए

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सराहनीय प्रयास-जेपीएस सिद्धू जालंधर (अरोड़ा) :- लायंस क्लब जालंधर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *