जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की बी. डिज़ाइन मल्टीमीडिया सेमेस्टर-6 की छात्रा ने यूनीवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। जाह्नवी महाजन ने 1200 में से 1116 अं· प्राप्त कर यूनीवर्सिटी में प्रथम स्थान हासिल किया है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्रा एवं विभागाध्यक्ष श्री आशीष चड्ढा को बधाई दी। इस अवसर पर सहाय· प्रो. सृष्टि भगत भी उपस्थित थे।
Check Also
बी. बी.के डी.ए.वी महाविद्यालय में नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य पर वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन
अमृतसर (प्रतीक) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज की आर्य युवती सभा द्वारा …