जालंधर (कुलविन्दर) :- दर्शन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर में विजयदशमी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें छात्रों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया।कक्षा 3 से 5 तक के छात्रों द्वारा रामायण के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित नाटक प्रस्तुत किए गए। इन नाटकों में कैकयी-दशरथ कोप भवन संवाद,राम वन गमन, सुपर्णखा नासिका छेदन, मारीच वध, सीता हरण, हनुमान-सीता संवाद अशोक वाटिका में तथा रावण वध जैसे दृश्यों का मंचन किया गया।इन प्रस्तुतियों में छात्रों ने विभिन्न पात्रों का जीवंत चित्रण किया, जो दर्शकों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक और मनोरंजक रहा। इसके अलावा, कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विषय था “दशहरा”। छात्रों ने इस त्योहार के महत्व और इसके सांस्कृतिक पहलुओं पर अपने विचार प्रकट किए। कक्षा 1 और 2 के बच्चों के लिए कठपुतली निर्माण प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें उन्होंने रामायण के विभिन्न पात्रों की सुंदर कठपुतलियाँ बनाई। इसके अलावा प्री प्राइमरी कक्षाओं के बच्चे भी रामायण के विभिन्न पात्रों की वेशभूषा धारण करके आए, जिसमें वे बहुत सुंदर लग रहे थे तथा सभी के मन को मोह रहे थे। यह आयोजन छात्रों के लिए न केवल शैक्षिक अनुभव था, बल्कि उनके अंदर सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के प्रति समझ विकसित करने का भी एक अवसर था। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों और शिक्षकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की।
Check Also
सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस मनाया गया
जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल मान नगर में विश्व टेलीविजन दिवस …