एच.एम.वी. वैश्विक स्तर पर चमका

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की छात्रा एकता ने एशियन यूथ चैंपियनशिप 2024 में आर्चरी में तीन मैडल जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। यह चैंपियनशिप ताइवान में आयोजित हुई। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के कोशल नेतृत्व में एचएमवी की छात्राएं परंपरानुसार स्पोर्ट्स को नए शिखर पर ले गई हैं। प्राचार्या डॉ. सरीन ने प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी डायरेक्टर हायर एजुकेशन शिव रमन गौड़, लोकल एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद व सभी पदाधिकारियों का निरंतर स्पोर्ट के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने स्पोर्ट्स विभाग की फैकल्टी डॉ. नवनीत कौर व रमनदीप कौर को विशेष बधाई दी। उन्होंने कहा कि इनके निरंतर प्रयासों के कारण ही यह उपलब्धि संभव हो पाई है। डॉ. सरीन ने कहा कि इस उपलब्धि के बाद एचएमवी ने नया आयाम स्थापित किया है।

Check Also

एपीजे स्कूल, मॉडल टाउन, जालंधर में मनाया गया फाउंडर डे

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल, मॉडल टाउन, जालंधर में एपीजे एजुकेशन के आदरणीय संस्थापक डॉ. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *