जालंधर/अरोड़ा – लायंस क्लब जालंधर ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए डिस्ट्रिक्ट स्लोगन मानवता की सेवा के तहत प्रधान श्रीराम आनंद की अगुवाई में कॉलेज की एक जरूरतमंद मेधावी छात्रा को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता के रूप में 15000/रूपऐ प्रदान किए। यह प्रोजेक्ट समाज सेवक लांयन मितुल चोपड़ा व लांयन अरुण वशिष्ट के सहयोग से करवाया गया। मितुल चोपड़ा ने बताया कि समाज में ऐसे बच्चे हैं जिन्हें पढ़ने की चाहत है किन्तु आर्थिक अभाव की वजह से पढ़ नहीं पाते और हमारी लायंस क्लब जालंधर ऐसे होनहार बच्चों को प्रोत्साहित करती है और प्रयास करती है कि पढ़ाई में आर्थिक रुकावट ना हो इसलिए समय समय पर ऐसे प्रोजेक्ट्स करती रहती हैं। प्रधान आनंद ने धन्यवाद करते हुए कहा कि 50 साल से हमारा क्लब जरूरतमंद छात्रों को वजीफे और आर्थिक मदद देता आ रहा है और आगे भी देता रहेगा। इस मौके पर लांयन मितुल चोपड़ा, सचिव गुलशन अरोड़ा, कोषाध्यक्ष जगन नाथ सैनी, पीआरओ सेवा सिंह , डाक्टर अमरजीत सैनी, लांयन मोहित सलूजा, ऐ के बहल, अरुण विशिष्ट, ईंजी गुरदीप सिंह, रमेश कुमार कश्यप व अन्य लायंस सदस्य भी उपस्थित थे।
